Lok Sabha Election Result Violence: लोकसभा चुनाव में आज यानी 4 जून को मतों की गणना होनी है। इसी बीच चुनाव आयोग को मतगणना के दौरान या इसके बाद हिंसा होने की आशंका है। इसके चलते चुनाव आयोग ने 7 राज्यों में केंद्रीय बल की तैनाती कर दी है। ऐसा पहली बार है, जब आचार […]
Lok Sabha Election Result Violence: लोकसभा चुनाव में आज यानी 4 जून को मतों की गणना होनी है। इसी बीच चुनाव आयोग को मतगणना के दौरान या इसके बाद हिंसा होने की आशंका है। इसके चलते चुनाव आयोग ने 7 राज्यों में केंद्रीय बल की तैनाती कर दी है। ऐसा पहली बार है, जब आचार संहिता के हटने के बाद चुनाव आयोग ने 7 राज्यों में सुरक्षा बलों की तैनाती की है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 3 जून को बताया कि चुनाव के बाद हिंसा किसी भी हाल में नहीं होनी चाहिए। इसी को देखते हुए हमने आचार संहिता हटने के बाद भी सरक्षा के कदम उठाए हैं। हिंसा की आशंका को देखते हुए आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और मणिपुर में केंद्रीय बलों की तैनात कर दी गई है।
CEC ने ये भी बताया कि आंध्र प्रदेश और बंगाल में मतगणना के बाद 15 दिन तक सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी। वहीं उत्तर प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में मतगणना के दो दिन बाद तक सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी।