EC BJP MLA Abhinandan Varthaman Photo Removal: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान होते ही चुनाव आयोग उम्मीदवारों के सोशल मीडिया अकाउंट की भी निगरानी कर रहा है. इसकी के तहत सोशल मीडिया साइट फेसबुक और ट्विटर को भाजपा विधायक ओपी शर्मा और अन्य लोगों द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की शेयर की गई फोटो और वीडियो को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं.
नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक और ट्विटर को भाजपा विधायक ओपी शर्मा और अन्य द्वारा सोशल मीडिया साइट पर शेयर की गई भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की फोटो और वीडियो हटाने के निर्देश दिए हैं. राजनीतिक पार्टियों को किसी भी तरह के चुनाव प्रचार में आर्मर्ड फोर्स की फोटो इस्तेमाल करने के लिए मना किया गया है.
चुनाव आयोग ने ये कदम तब उठाया जब आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को कहा, कि चुनाव प्रचार के दौरान आर्मर्ड फोर्स की फोटो या वीडियो का किसी भी तरह इस्तेमाल ना करें. चुनाव आयोग ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को निर्देश दिए हैं कि वो लोकसभा चुनाव के लिए अपने राजनीतिक अभियानों में आर्मर्ड फोर्स की फोटो का इस्तेमाल ना करें. लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के ठीक बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. सोशल मीडिया पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की फोटो के इस्तेमाल के मुद्दे पर चुनाव आयोग ने कहा कि वो पहले ही फेसबुक और ट्वीटर पर चुनाव संबंधी सामग्री को फिल्टर करने और उसको हटाने का आदेश दे चुके हैं.
दरअसल दिल्ली में बिजेपी के विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने फेसबुक पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की तस्वीर शेयर की थी. इसी को चुनाव आयोग ने हटाने के आदेश दिए हैं. चुनाव आयोग ने पिछले कुछ महीनों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के अधिकारियों के साथ कई बैठक की हैं. चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो गई. चुनाव आयोग ने फर्जी खबरों पर भी लगाम लगाने के लिए उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को आदेश दिए हैं कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी आयोग को दें.
Voter ID List 2019: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले वोटर लिस्ट में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम