Earthquake in Ladakh: लद्दाख के कारगिल में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.3 की थी तीव्रता

जम्मू। लद्दाख के कारगिल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार यानी आज आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 की मापी गई है।

सुबह 10.05 बजे आया था भूकंप

देश के उत्तर में स्थित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मंगलवार यानी आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है। यह भूकंप आज सुबह 10.05 मिनट पर लद्दाख के कारगिल से 191 किलो मीटर उत्तर में आया। भूकंप आने की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी। राहत की बात ये रही की इस दौरान किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

Earthquake of Magnitude:4.3, Occurred on 22-11-2022, 10:05:52 IST, Lat: 36.27 & Long: 76.26, Depth: 10 Km ,Location: 191km N of Kargil, Laddakh, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/Py0tH1jlhn@Indiametdept @ndmaindia @Ravi_MoES @moesgoi pic.twitter.com/Bm1xhWG1lC

— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 22, 2022

भूंकप आने की वजह जानिए…

भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप आने की असली वजह टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके साथ ही उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग के कारण भी भूंकप आता है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापी जाती है। अगर स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता होती है तो इसे हल्का भूकंप माना जाता है, वहीं तीव्रता 6 से अधिक होती हे तो इसे शक्तिशाली भूकंप माना जाता है।

ऐसे लगाते हैं तीव्रता का अंदाजा

बता दें कि भूकंप की तीव्रता का अंदाजा उसके केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा की तरंगों से लगाया जाता है। ये लहर सैकड़ों किलोमीटर तक फैली होती है, जिससे कंपन होता है और धरती में दरारें पड़ जाती हैं। भूकंप का असर अगर कम गहराई पर होता है तो उससे बाहर निकलने वाली ऊर्जा सतह के काफी नजदीक होती है, जिससे तबाही ज्यादा होती है।

Tags

Earthquakeearthquake hits ladakhearthquake in indiaearthquake in kargilEarthquake in Ladakhearthquake in ladakh newsearthquake in ladakh nowearthquake in ladakh todayearthquake in Lehearthquake in mexicoearthquake ladakhearthquake ladakh newsearthquake newsearthquake todayearthquake tremors felt in ladakh todayearthquake tremors in LadakhLadakhLadakh earthquakeladakh earthquake newsladakh earthquake todayladakh news
विज्ञापन