नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में दोपहर के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों की वजह से धरती काफी देर तक हिलती रही। नेशनल भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.1 दर्ज की गई है, जबकि भुकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे बताया गया […]
नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में दोपहर के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों की वजह से धरती काफी देर तक हिलती रही। नेशनल भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.1 दर्ज की गई है, जबकि भुकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे बताया गया है। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त भूकंप का केंद्र नेपाल था।
3 अक्टूबर भी आया था भूकंप
इससे पहले 3 अक्टूबर को भी भूकंप आया था। 3 अक्टूबर को भुकंप चार बार आया था। पहला झटका 2:25 बजे आया था तब भूकंप की तीव्रता 4.6 थी, इसके बाद 2:51 बजे दूसरा झटका आया था तब तीव्रता 6.2 मापी गई थी औऱ तीसरा झटका 3:06 बजे आया था जिसकी तीव्रता 3.6 मापी थी। इसके ठीक 13 मिनट बाद चौथा झटका आया था जिसकी तीव्रता 3.1 दर्ज की गई थी.
अफगानिस्तान में भूकंप से भारी नुकसान
अफगानिस्तान में भी भूकंप लगातार आ रहा है। जिसके चलते लोगों को काफी क्षती हुई है। रविवार को भी पश्चिमी अफगानिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। करीब एक सप्ताह पहले भी अफगानिस्तान के इसी हिस्से में भूकंप के तेज झटकों की वजह से हजारों लोगों की मौत हो गई थी और कई गांव पूरी तरह से बर्बाद हो गए थे।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, अफगानिस्तान में रविवार को आए भूकंप का केंद्र हेरात से लगभग 34 किलोमीटर दूर और सतह से 8 किलोमीटर नीचे में था। हेरात में भूकंप की वजह से अब तक एक व्यक्ति की मौत होने और करीब 150 लोगों के घायल होने की खबर आई है। वहीं भूकंप प्रभावित कई और इलाकों में राहत व बचाव कार्य जारी है।