September 17, 2024
  • होम
  • Earthquake: नेपाल-भारत सीमा पर महसूस किए गए झटके, 5.2 रही तीव्रता

Earthquake: नेपाल-भारत सीमा पर महसूस किए गए झटके, 5.2 रही तीव्रता

नई दिल्ली: भारत-नेपाल सीमा पर सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए हैं. इसकी तीव्रता 5.2 रही है. यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में रविवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप 8.7 मील की गहराई पर था. भूकंप की तीव्रता के आधार पर इसे हल्के से मध्यम दर्जे के बीच का झटका बताया जा रहा है. जिसके कारण जान-माल में हानि या नुकसान सामने नहीं आया है।

इससे पहले दिल्ल-एनसीआर में लगे थे भूकंप के झटके

आपको बता दें कि दिल्ल-एनसीआर में पिछले रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. दिल्ल-एनसीआर के अलाव नोएडा और गाजियाबाद में भी धरती हिली थी. वहीं हरियाणा के कई हिस्सों में भूकंप आया था. इससे पहले राजधानी दिल्ली और एनसीआर में तीन अक्टूबर को भूकंप के झटके लगे थे. भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए थे।

3.1 तीव्रता का भूकंप

हालांकि भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में पीछले रविवार शाम 4 बजकर 8 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 3.1 थी. वहीं भूकंप का केंद्र फरीदाबाद बताया जा रहा था।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन