नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को धरती काँप उठी। आज 7:57 बजे दिल्ली में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली एनसीआर के अलावा जम्मू-कश्मीर में भी धरती काँप उठी. बता दें, यहाँ पर भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भारत के अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 दर्ज़ की गई है. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक, इसमें कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
बात करें अफगानिस्तान की तो, अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। यहाँ 7:55 बजे धरती काँप उठी। भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 79 किमी दक्षिण बताया जा रहा है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले लद्दाख के कारगिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान भूकंप की तीव्रता 4.6 रही। भूकंप का केंद्र 150 किलोमीटर गहराई में था. शनिवार की आधी रात के बाद 1:19 बजे यह भूकंप महसूस किया गया था.
सबसे पहले भूकंप आने वक़्त शांत हो जाएं और घबराएं नहीं।
जल्दी से पास की मेज के नीचे जाएं और अपना सिर ढक लें.
जब तक झटके बंद न हो जाए, मेज के नीचे रहें।
भूकंप के झटके बंद होते ही अपने घर, ऑफिस या कमरे से तुरंत बाहर निकल जाएं।
कृपया बाहर निकलते समय लिफ्ट का प्रयोग न करें
बाहर निकलने के बाद पेड़ों, दीवारों और खंभों से दूर रहें।
अगर आप भूकंप के दौरान किसी वाहन के अंदर हैं, तो उसे तुरंत रोक दें
जब तक झटके कम न हो जाए, तब तक गाड़ी के अंदर ही रहें।
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…