नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को धरती काँप उठी। आज 7:57 बजे दिल्ली में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली एनसीआर के अलावा जम्मू-कश्मीर में भी धरती काँप उठी. बता दें, यहाँ पर भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भारत के अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में भी भूकंप […]
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को धरती काँप उठी। आज 7:57 बजे दिल्ली में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली एनसीआर के अलावा जम्मू-कश्मीर में भी धरती काँप उठी. बता दें, यहाँ पर भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भारत के अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 दर्ज़ की गई है. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक, इसमें कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
बात करें अफगानिस्तान की तो, अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। यहाँ 7:55 बजे धरती काँप उठी। भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 79 किमी दक्षिण बताया जा रहा है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले लद्दाख के कारगिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान भूकंप की तीव्रता 4.6 रही। भूकंप का केंद्र 150 किलोमीटर गहराई में था. शनिवार की आधी रात के बाद 1:19 बजे यह भूकंप महसूस किया गया था.
सबसे पहले भूकंप आने वक़्त शांत हो जाएं और घबराएं नहीं।
जल्दी से पास की मेज के नीचे जाएं और अपना सिर ढक लें.
जब तक झटके बंद न हो जाए, मेज के नीचे रहें।
भूकंप के झटके बंद होते ही अपने घर, ऑफिस या कमरे से तुरंत बाहर निकल जाएं।
कृपया बाहर निकलते समय लिफ्ट का प्रयोग न करें
बाहर निकलने के बाद पेड़ों, दीवारों और खंभों से दूर रहें।
अगर आप भूकंप के दौरान किसी वाहन के अंदर हैं, तो उसे तुरंत रोक दें
जब तक झटके कम न हो जाए, तब तक गाड़ी के अंदर ही रहें।