गुजरात में तूफान से पहले भूकंप के झटके

गांधीनगर : अभी गुजरात के लोगों को बिपरजॉय तूफान का कहर देखना है उससे पहले कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थी. कच्छ से पहले आज सुबह जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वहां भी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 थी.

15 जून को टकराएगा बिपरजॉय

चक्रवात बिपरजॉय 15 जून यानी कल शाम 4 से 8 बजे के बीच गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने वाला है. इस दौरान यहां पर हवा की रफ्तार 125 से 145 किमी प्रति घंटे तक की रह सकती है.

बता दें कि बिपरजॉय के बढ़ते खतरे को देखते हुए यहां पर NDRF की तैनाती की गई है. गुजरात के तटीय क्षेत्रों में पहले NDRF की 17 टीमें तैनात थी, लेकिन अब 2 रिजर्व टीमों को भी मिला दिया गया है. अब यहां पर तूफान से बचाव के लिए कुल 19 टीमें तैनात हैं.

तीनों सेना प्रमुख से मिले रक्षामंत्री

समुद्री तूफान बिपरजॉय को लेकर केंद्र सरकार काफी अलर्ट है. तटीय इलाकों में काफी ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. इसको कई केंद्रीय मंत्री लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. पीएम मोदी भी हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. अब खबर सामने आई है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी तीनों सेनाओं के प्रमुख से बिपारजॉय तूफान को लेकर बात की है.

अमित शाह का तेलंगाना दौरा रद्द

बता दें कि कुछ ही घंटों में चक्रवात बिपारजॉय भारतीय तट से टकराने वाला है. इस चक्रवाती तूफ़ान को देखते हुए पहले ही सुरक्षा और आपदा प्रबंधन एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. बता दें, बिपरजॉय गुजरात के मुहाने पर खड़ा है जिससे लड़ने के लिए विज्ञान, इंसानी हिम्मत और सामंजस्य तैयार किया जा रहा है. बहरहाल इस तूफ़ान को देखते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपना तेलंगाना दौरा रद्द कर दिया है.

दिल्ली: केंद्र ने SC के फैसले को पलटा, LG के पास ही रहेंगे ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार, अध्यादेश जारी

दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश पर भड़की AAP, संजय सिंह बोले- PM ने फिर साबित किया वे तानाशाह हैं

Tags

Aaj Ka MausamBiparjoycyclone biparjoyDelhi weather todayIMD Rainfallmausam ki khabarMausam Newsmausam news hindinew delhi weatherrajasthan rainfallweatherWeather Newsweather news hindi
विज्ञापन