नई दिल्ली: चीन से लेकर भारत तक आए भूकंप ने मंगलवार सुबह यानी आज कई राज्यों में हलचल मचा दी हैं. बता दें तिब्बत में सुबह 7.1 की तीव्रता से आए भूकंप से करीब 52 लोगों की मौत हो गई है और 38 लोग घायल बताए जा रहे है. बता दें चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया. कई जगहों पर इमारतें ढहने की खबरें हैं। इसके साथ ही भूकंप का असर भारत के कई राज्यों में भी देखने को मिला।
भारत के पूर्वोत्तर राज्यों, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूटान और बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में भी इसका असर देखा गया। हालांकि, भारत में अब तक किसी बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली है। बता दें सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर आए इस भूकंप का असर बिहार-लखनऊ से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किया गया। बिहार में जहां इसकी तीव्रता 6.38 रही तो वहीं लखनऊ में रेक्टर स्केल पर यह 7.1 मापा गया। इन दो जगहों पर झटके इतने तेज थे कि लोग कुछ देर तक समझ नहीं पाए की ये क्या हो रहा है और बेहद डर गए. बता दें भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है।
बिहार की राजधानी पटना में सुबह करीब 6:32 बजे से झटके लगने शुरू हुए। पहले हल्के झटके लगे। इसके बाद तेजी से धरती हिली। वहीं सुबह में नींद में सोए लोग भूकंप के झटकों की वजह से जग गए। देखने ही देखने सोसायटी में हलचल मच गई और लोग घरों से बाहर निकल कर खुले में पहुंच गए।
दिल्ली-एनीसआर में भी बताया गया कि भूकंप के झटकों का असर रहा लेकिन यह झटके बहुत तेज नहीं थे। बिहार और उत्तर प्रदेश में इसका असर सबसे ज्यादा था। नेपाल और भारत में आपातकालीन टीमें अलर्ट पर हैं और भूकंप के प्रभाव का आकलन कर रही हैं। इसके साथ अधिकारी स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार से लेकर तिब्बत और नेपाल तक भूकंप के झटके, 7.1 तीव्रता वाले भूचाल से डरकर भागे लोग
आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के आवास को लेकर नया पोस्टर जारी किया है।…
बॉलीवुड का एक मशहूर कपल अपने नए घर को लेकर काफी चर्चा में हैं, जो…
केरल उच्च न्यायालय ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा है कि महिला…
केरल के मलप्पुरम जिले में तिरुर के पुदियांगडी मंदिर उत्सव के दौरान एक हाथी के…
आजकल त्वचा की देखभाल के लिए कई उत्पाद बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन "रेटिनॉल" एक…
सेबी द्वारा ओला इलेक्ट्रिक को जारी की गई चेतावनी नियम 4 (1) (डी), 4 (1)…