पटना. Earthquake in Bihar: मंगलवार को सुबह-सुबह भूकंप ने तेज झटका दिया. बिहार के सुपौल और मधुबनी समेत कई जिलों में धरती डोली. भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत में बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चीन में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. बिहार के मोतिहारी व समस्तीपुर समेत कई इलाकों में सुबह 6.40 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए.जैसे ही लोगों को पता चला लोग घरों से भागे. यूएसजीएस अर्थक्वेवक्स के मुताबिक पड़ोसी मुल्क नेपाल में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 रही.
मंगलवार की सुबह लोग सर्दी व कोहरे की मार से बचने के लिए रजाई में दुबके हुए थे. इसी बीच सुबह लगभग 6.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. बिहार के सुपौल में तीन बार झटके महसूस किए गये. पटना, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, गोपालगंज समेत कई अन्य जिलों में भी लोगों ने ये झटके महसूस किये. नींद से उनींद हुए लोगों ने जब पंखा-पलंग डोलते देखा तब वो घर छोड़कर बाहर भागने लगे कि ये भूचाल की दस्तक है. खुले जगह में जाकर खुद को सुरक्षित किया. स्थिति सामान्य हो जाने पर लोग वापस कमरे में लौट ही रहे थे कि फिर से भूकंप के झटके महसूस किये गये लिहाजा लोग घर छोड़कर फिर भागे. बिहार के अलावा बिहार, सिक्किम,नॉर्थ बंगाल सहित देश के अन्य भागों में भी ये झटके महसूस किये गये हैं. तिब्बत में ये तीव्रता 6.8 रही.
जब भी भूकंप आता है यह जानने की उत्सुकता बढ़ जाती है कि भूकंप क्यों आता है. आपको बता दें कि धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं जो लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं या रगड़ खाती है तो एक दूसरे के ऊपर चढ़ जाती है या उनसे दूर हो जाती हैं. नतीजतन धरती डोलने लगती है जिसे भूचाल या भूकंप कहते हैं. कितनी तीव्रता का भूकंप था इसे नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं.
Read Also-
इजरायल और तुर्की के बीच होगी जंग ! एर्दोगान ने किया ऐलान, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीएम आवास भी तो आम लोगों के टैक्स…
इंडिया ओपन सुपर 750 का तीसरा संस्करण 14 जनवरी से इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी…
राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली सीएम आवास के पास धरने पर…
सोशल मीडिया से अक्सर कई हैरान कर देने वाले मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा…
ओपन एआई के CEO सैम ऑल्टमैन पर उनकी बहन एन ऑल्टमैन ने यौन शोषण के…
आज यानी 8 जनवरी को बंगाली एक्ट्रेस नुसरत का जन्मदिन है. वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ…