नई दिल्लीः ताइवान के तटीय क्षेत्र में बुधवार यानी आज सुबह 7.2 तीव्रता का तेज भूकंप आया। भूकंप के झटकों से राजधानी ताइपे के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई और दक्षिणी जापान तथा फिलीपींस के द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है। पूर्वी ताइवान में कई इमारतें गिर गई हैं, हालांकि अभी तक हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
भूकंप से जुड़ी कई विडियो सामने आए हैं जिसमें देखा जा सकता है वहां की इमारतें नीचे की ओर झुक गईं हैं इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस भूकंप का झटका कितना तेज हो सकता है। ढही इमारतों में लोगों के दबे होने की भी आशंका है. वहीं, जापान ने तटीय चेतावनी जारी की। जानिए इस भीषण भूकंप ने अब तक कितनी तबाही मचाई है. पढ़ें ताइवान भूकंप से जुड़ी अहम बातें…
तेज भूकंप के कारण ताइवान में कई इमारतें ढह गईं. इसके अलावा कई इमारतें नीचे झुक गई हैं. कई ध्वस्त इमारतों के मलबे में लोग फंसे हुए हैं. भूकंप के केंद्र के करीब ताइवान के पूर्वी तट पर हुलिएन शहर में नुकसान की खबर है। इस भूकंप के कारण फिलीपींस और जापान में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
ताइवान के अग्निशमन विभाग ने बुधवार को कहा कि अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
इस भीषण भूकंप के बाद 23 मिलियन यानी 20 करोड़ से ज्यादा लोगों की आबादी वाले इस द्वीप पर रेल यातायात रोक दिया गया है। वहीं, ताइपे में मेट्रो सेवा निलंबित कर दी गई हैं। ताइपे में नवनिर्मित एलिवेटेड मेट्रो लाइन कथित तौर पर आंशिक रूप से टूट गई थी।
आज सुबह सभी स्कूलों को जनसंपर्क मीडिया और सेल फोन के माध्यम से भूकंप के बारे में सूचित किया गया है। सभी स्कूलों और सरकारी कार्यालयों को काम और कक्षाएं बंद करने का आदेश दिया गया।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि भूकंप के लगभग 15 मिनट बाद योनागुनी द्वीप के तट पर 30 सेमी (लगभग 1 फीट) सुनामी लहर का पता चला। इशिगाकी और मियाको द्वीपों पर छोटी लहरें दर्ज की गईं।
खबरों के मुताबिक, ताइवान और ओकिनावा, जापान तथा फिलीपींस में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। ताइवान में इंटरनेट बंद होने की जानकारी मिली है। बता दें कि ताइवान टेलीविजन स्टेशनों ने भूकंप के केंद्र के पास ढह गई कुछ इमारतों के फुटेज दिखाए तथा मीडिया ने बताया कि कुछ लोग अभी फंसे हुए थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, भूकंप के झटके शंघाई तक महसूस किए गए।
Earthquake: ताइवान में आया 7.2 तीव्रता का तेज भूकंप, सुनामी की चेतावनी
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…