जयपुर: राजस्थान में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. राजस्थान के पाली शहर में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। देश के भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, यह भूकंप दोपहर 1:29 बजे महसूस किया गया। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बता दें इससे कुछ घंटे पहले जम्मू-कश्मीर में भूकंप आया था.
जानकारी के लिए बता दें पृथ्वी के अंदर 7 प्लेटें हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जिस क्षेत्र में ये प्लेटें टकराती हैं उसे फॉल्ट लाइन कहा जाता है। ऐसे में बार-बार टकराने से इन प्लेटों के कोने मुड़ जाते हैं। ज्यादा दबाव पड़ने पर प्लेटें टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता ढूंढती है और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
भूकंप का केंद्र इसके ठीक नीचे होता है, जहां प्लेटों के हिलने से भूवैज्ञानिक ऊर्जा निकलती है। इस जगह पर अक्सर भूकंप के झटके देखे जाते हैं। जैसे-जैसे कंपन आवृत्ति बढ़ती है, प्रभावशीलता कम हो जाती है। हालांकि, 7 या इससे अधिक तीव्रता का भूकंप 40 किमी के दायरे में तेज़ झटके पैदा करेगा। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भूकंप की आवृत्ति अधिक है या कम। कंपन आवृत्ति जितनी अधिक होगी, प्रभावित क्षेत्र उतना ही छोटा होगा। वहीं भूंकप की जांच रिक्टर स्केल से की जाती है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है। भूकंप को रिक्टर स्केल के केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है। वहीं भूकंप के दौरान धरती के अंदर से जो ऊर्जा बाहर निकलती है, उसकी स्पीड को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है। इसी तीव्रता से ही भूकंप के झटकों का पता लगता है।
MP Board 2024 Results की डेट जा सकती है 15 अप्रैल से भी आगे, देखें डिटेल
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…