Pakistan में भूकंप से अब तक 11 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

नई दिल्ली। कल रात करीब 10.15 पर आए भूकंप में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है। यहां पर भूकंप के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 11 हो गई है। वहीं सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। रिक्टर पैमाने पर 6.8 की रही तीव्रता बता दें कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का […]

Advertisement
Pakistan में भूकंप से अब तक 11 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

SAURABH CHATURVEDI

  • March 22, 2023 8:40 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कल रात करीब 10.15 पर आए भूकंप में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है। यहां पर भूकंप के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 11 हो गई है। वहीं सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं।

रिक्टर पैमाने पर 6.8 की रही तीव्रता

बता दें कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र था। इसके अलावा भूकंप को किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, तजाकिस्तान और चीन में भी महसूस किया गया। भूकंप आने से सभी लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.8 की रही।

दिल्ली में 10 सेकेंड तक महसूस हुए भूकंप के झटके

बता दें कि कल रात जब पूरा देश सोने की तैयारी कर रहा था तो ऐसे में राजधानी दिल्ली की धरती भूकंप के तेज़ झटकों से प्रभावित दिखी। लोग सहमे हुए आनन-फानन में बाहर निकलना शुरू हुए। साल में तीसरी बार आए भूकंप ने सबको डरा दिया जिसकी बड़ी वजह भूकंप के तेज़ झटकों का 10 सेकंड्स बना रहना रहा।

Advertisement