इंफाल: हिंसा का दर्द झेल रहे मणिपुर में शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के ये झटके मणिपुर के उखरुल में लगे हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को आए इस भूकंप की तीव्रता 3.5 रही. An earthquake of magnitude 3.5 on Richter scale hits Manipur's Ukhrul: National […]
इंफाल: हिंसा का दर्द झेल रहे मणिपुर में शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के ये झटके मणिपुर के उखरुल में लगे हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को आए इस भूकंप की तीव्रता 3.5 रही.
An earthquake of magnitude 3.5 on Richter scale hits Manipur's Ukhrul: National Center for Seismology pic.twitter.com/7yFvtNba0i
— ANI (@ANI) July 21, 2023
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार की सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए जा हैं. ये झटके तड़के 4 बजकर 9 मिनट से 4 बजकर 25 मिनट तक महसूस किए गए. फिलहाल जयपुर या इसके आस पास के इलाके में भूकंप से नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलोजी के अनुसार जयपुर में एक के बाद एक तीन झटके आए हैं. शुक्रवार को जयपुर में आए पहले भूकंप के झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 थी जो 4:09 पर आया था. इसके बाद दूसरा झटका 3.1 की तीव्रता का था जो 4:22 पर आया और तीसरा झटका 3.4 तीव्रता का था जो सुबह 4:25 पर आया था.
Another earthquake of Magnitude 3.4 strikes Jaipur, Rajasthan: National Center for Seismology
This is the 3rd earthquake that has struck Jaipur in an hour pic.twitter.com/zUoHX4Vwcz
— ANI (@ANI) July 20, 2023
स्थानीय लोगों की मानें तो शुक्रवार की सुबह उनकी नींद तेज भूकंप के झटकों से खुली जहां विस्फोट जैसी आवाज़ों से पूरा शहर दहल उठा. डर के कारण लोग सुबह 4 बजे अपने घरों और अपार्टमेंट्स से बाहर निकल आए. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उन्हें बहुत जोर से बिल्डिंग हिलने की आवाज आई थी. उन्हें ऐसा लगा कि जैसे जहाज गिरने जा रहा है. उन्होंने कभी इतना तेज झटका महसूस नहीं किया था.