कश्मीर: जम्मू कश्मीर में आज भूकंप के झटके महसूस किये गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई है. ख़बरों के मुताबिक भूकंप दोपहर में 1 बजकर 5 मिनट पर आया और भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान में था. राहत की बात ये है कि इस भूकंप में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. […]
कश्मीर: जम्मू कश्मीर में आज भूकंप के झटके महसूस किये गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई है. ख़बरों के मुताबिक भूकंप दोपहर में 1 बजकर 5 मिनट पर आया और भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान में था. राहत की बात ये है कि इस भूकंप में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. भूकंप विज्ञान के लिए बने राष्ट्रीय केंद्र (National Centre for Seismology) ने भी इसपर ट्वीट किया है. ट्वीट में बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान में था. लेकिन बाद में पता चला कि इसके झटके जम्मू कश्मीर तक महसूस हुए.
Earthquake of Magnitude:5.1, Occurred on 14-06-2022, 13:05:44 IST, Lat: 36.42 & Long: 71.23, Depth: 180 Km ,Location: 96km SE of Fayzabad, Afghanistan for more information Download the BhooKamp App https://t.co/GE3BjiXU8q @Indiametdept @ndmaindia pic.twitter.com/ZfxKjWiTSW
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) June 14, 2022
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें