नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के शामली जिले में आए 4.0 तीव्रता के भूकंप से दिल्ली-एनसीआर बुधवार सुबह दहल उठा. दूसरा भूकंप सुबह करीब 7.05 मिनट पर तजाकिस्तान में आया. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी. इसके तुरंत बाद दिल्ली से 90 किलोमीटर दूर शामली में भूकंप के झटके महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है. अगर भूकंप की तीव्रता ज्यादा होती तो दिल्ली में जानमाल का भारी नुकसान भी हो सकता था.
भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान के कोफारनिहोन में था, जहां रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 थी. दिल्ली-एनसीआर और पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घबराकर सड़कों पर आ गए. हालांकि किसी नुकसान की खबर अब तक नहीं है. लोग ट्विटर पर अपना डर जाहिर कर रहे हैं. वहीं तजाकिस्तान में भूकंप के तेज झटकों के कारण इमारतें हिलने लगीं. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी जानकारी दी.
तजाकिस्तान इमरजेंसी कमिटी के प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप से तजाकिस्तान स्थित रूस के मिलिट्री बेस को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा. यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र कराकुल के 111 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम हिस्से में था. दुशांबे के एक निवासी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उन्हें भूकंप के तेज झटके महसूस हुए, लेकिन वह काफी हल्के थे. इससे पहले 12 फरवरी को चेन्नई से 600 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में 5.1 तीव्रता का भूकंप आयाथा. सुबह 7.02 मिनट पर आए भूकंप के झटके चेन्नई में भी महसूस किए गए थे. यह भूकंप काफी हल्का था, लिहाजा सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…