Earthquake in Delhi NCR: भूकंप के झटकों से हिला दिल्ली-एनसीआर, लोगों में पसरा खौफ

Earthquake in Delhi NCR: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कुछ इलाकों में शनिवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 6.4 रिक्टर पैमाने पर दर्ज की गई है. हालांकि इसमें अभी तक किसी के हताहत होने की खबर कोई सामने नहीं आई है.

Advertisement
Earthquake in Delhi NCR: भूकंप के झटकों से हिला दिल्ली-एनसीआर, लोगों में पसरा खौफ

Aanchal Pandey

  • February 2, 2019 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. शनिवार को आए इस भूकंप की तीव्रता 6.4 रिक्टर पैमाने पर दर्ज की गई है. हालांकि अभी तक इस भूकंप में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि इस भूकंप के झटके अधिकतर केंद्र हिंदुकुश पर्वत क्षेत्र में महसूस किए गए हैं. दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले में भी भूंकप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ समय पहले किए गए एक अध्यन में सामने आया था कि देश की राजधानी दिल्ली में भीषण भूकंप आ सकता है. वैज्ञानिकों के अनुसार, हिमालय क्षेत्र में भूकंप की आशंका जताई गई थी. स्टडी की मानें तो भूकंप की वजह से हिमालय इलाके में बहुत ज्यादा खिंचाव है. ऐसे में अगर भूकंप आता है तो दिल्ली समेत कई इलाकों में इसकी तीव्रता 8.5 तक हो सकती है. यह तीव्रता इतनी अधिक होगी कि दिल्ली की सिर्फ 20 फीसदी इमारतें ही इसे झेल सकती हैं.

बता दें कि शनिवार सुबह महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. गुजरात के दानह के खेरडी गांव में भूकंप के झटकों से एक स्कूल की छत गिरने की खबर आई है. हालांकि इस दौरान किसी छात्र को नुकसान नहीं हुआ.

दिल्ली में आएगा 9.1 तीव्रता का भूकंप, मारे जाएंगे लाखों लोग, जानिए क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई

Farmer Crop Insurance: किसान फसल बीमा के कारण सरकारी कंपनियों को करोड़ों का नुकसान, प्राइवेट कंपनियों की चांदी

Tags

Advertisement