Earthquake In Assam And Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के बाद अब आज सुबह 7 बजकर 3 मिनट पर असम में असम के कार्बी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप की गति बहुत कम थी, इतनी अधिक प्रभावित करने वाली नहीं थी. इससे पहले हिमाचल प्रदेश में बीती रात भूकंप के झटके महसूस किए गए.
नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के बाद आज सुबह 7 बजकर 3 मिनट पर असम के कार्बी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हाल ही में मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह असम में कार्बी आंगलोंग में रिक्टर स्केल पर 3.3 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप की गति बहुत कम थी, इतनी अधिक प्रभावित करने वाली नहीं थी.
इससे पहले हिमाचल प्रदेश में बीती रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. चंबा में देर रात 12 बजकर 5 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इसकी तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई. अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है.
IMD (India Meteorological Department) Earthquake: An earthquake with a magnitude of 3.3 on the Richter Scale, hit Karbi Anglong in Assam, today at 7:03 am.
— ANI (@ANI) September 8, 2019
India Meteorological Department (IMD): An earthquake of magnitude 3.4 on Richter scale struck Chamba, Himachal Pradesh, at 12:05 am, today.
— ANI (@ANI) September 8, 2019
वहीं बारिश की बात करें तो पिछले कई दिनों से मायानगरी मुंबई पानी पानी हो गई है. आज जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शहर के कई इलाकों में जल भराव हो गया है. लगातार होती बारिश के कारण लोकल ट्रेनों की गती धीमी हो गई. इसके कारण लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि इस साल अब तक हुई अच्छी बारिश के चलते मुंबई शहर और उपनगर दोनों जगह सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. अब हाल ही में मौसम विभाग ने शनिवार को मुंबई और आसपास के इलाकों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश होने की आशंका जताई है.