नई दिल्ली। असम के तेजपुर में आज यानी बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों के बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह पांच बजकर 53 मिनट पर महसूस किए गए। बता दें कि रिक्टर स्केल पर […]
नई दिल्ली। असम के तेजपुर में आज यानी बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों के बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह पांच बजकर 53 मिनट पर महसूस किए गए। बता दें कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई।
बीते सप्ताह उत्तर-पश्चिम चीन में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 149 हो गई है और अब भी दो लोग लापता हैं. इस क्षेत्र में बीते 9 वर्षों में सबसे ताकतवर भूकंप 18 दिसंबर की आधी रात को धरती की सतह से दस किलोमीटर की गहराई पर आया था. भूकंप ने पिछले शनिवार को चीन के पड़ोसी किंघई प्रांत के गांसू प्रांत, मिन काउंटी और जिशिशान काउंटी को प्रभावित किया. इस भूकंप से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है।
आपको बात दें कि इस भूकंप से किनघई राज्य में 32 लोगों की मौत हुई है और अब भी दो लोग लापता हैं, यहां 200 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. वहीं इस भूकंप की वजह से गानसू राज्य में 117 लोगों की मौत हुई है, जबकि 781 लोग घायल हैं. इन घायलों में 17 लोगों की हालत गंभीर है और इस स्थिति में मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
यह भी पढें- WFI विवाद के बीच राहुल गांधी ने बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से की मुलाकात