Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Earthquake: असम के तेजपुर में भूकंप के झटकों से दहशत में लोग, इतनी रही तीव्रता

Earthquake: असम के तेजपुर में भूकंप के झटकों से दहशत में लोग, इतनी रही तीव्रता

नई दिल्ली। असम के तेजपुर में आज यानी बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों के बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह पांच बजकर 53 मिनट पर महसूस किए गए। बता दें कि रिक्टर स्केल पर […]

Advertisement
Earthquake: असम के तेजपुर में भूकंप के झटकों से दहशत में लोग, इतनी रही तीव्रता
  • December 27, 2023 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। असम के तेजपुर में आज यानी बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों के बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह पांच बजकर 53 मिनट पर महसूस किए गए। बता दें कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई।

चीन में भूकंप से तबाही

बीते सप्ताह उत्तर-पश्चिम चीन में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 149 हो गई है और अब भी दो लोग लापता हैं. इस क्षेत्र में बीते 9 वर्षों में सबसे ताकतवर भूकंप 18 दिसंबर की आधी रात को धरती की सतह से दस किलोमीटर की गहराई पर आया था. भूकंप ने पिछले शनिवार को चीन के पड़ोसी किंघई प्रांत के गांसू प्रांत, मिन काउंटी और जिशिशान काउंटी को प्रभावित किया. इस भूकंप से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है।

गानसू राज्य में 117 लोगों की गई जान

आपको बात दें कि इस भूकंप से किनघई राज्य में 32 लोगों की मौत हुई है और अब भी दो लोग लापता हैं, यहां 200 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. वहीं इस भूकंप की वजह से गानसू राज्य में 117 लोगों की मौत हुई है, जबकि 781 लोग घायल हैं. इन घायलों में 17 लोगों की हालत गंभीर है और इस स्थिति में मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

यह भी पढें-  WFI विवाद के बीच राहुल गांधी ने बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से की मुलाकात

Advertisement