नई दिल्ली: आज चीन के अरल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.9 पाई गई। वहीं दूसरी तरफ चीन ही नहीं मध्य एशिया में बसे किर्गिस्तान की धरती भी भूकंप के झटको से आज कांपी है। वहां भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक किसी भी नुकसान की कोई ख़बर सामने नहीं आई है।
आज सुबह चीन के अरल में भूकंप के झटके महसूस हुए। वही रिक्टर स्केल के अनुसार भूंकप झटको की तीव्रता 5.9 मापी गई। यह जानकारी यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र के द्वारा मिली है। हालांकि झटको के बाद किसी भी तरह के नुकसान की खबरे सामने नहीं आई है। दरअसल भूकंप के झटके चीन में स्थित अरल के 111 किमी दक्षिण पूर्व में आए है। वही मध्य एशियन देश किर्गिस्तान में भी भूकंप आया है। जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.8 रही, जिसका अक्षांश: 39.84 और देशांतर: 82.28 बताया जा रहा है। भूकंप की गहराई जमीन से तकरीबन 10 किमी नीचे थी।
अभी हाल ही में 28 जनवरी यानी शनिवार को ईरान में स्थित खोय शहर में भूकंप आया। इस भूकंप में 7 लोगों की मृत्यु हो गई। खबरों के मुताबिक लगभग 440 लोग घायल हुए। रिक्टर स्केल के मुताबिक भूंकप के झटको की तीव्रता 5.9 थी। साथ ही यह बताया जा रहा था कि पास के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए ।
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…