Advertisement

Earthquake : चीन और किर्गिस्तान में आए भूकंप के झटको से थरथराई धरती, अभी तक कोई नुकसान नहीं

नई दिल्ली: आज चीन के अरल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.9 पाई गई। वहीं दूसरी तरफ चीन ही नहीं मध्य एशिया में बसे किर्गिस्तान की धरती भी भूकंप के झटको से आज कांपी है। वहां भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि राहत […]

Advertisement
Earthquake : चीन और किर्गिस्तान में आए भूकंप के झटको से थरथराई धरती, अभी तक कोई नुकसान नहीं
  • January 30, 2023 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आज चीन के अरल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.9 पाई गई। वहीं दूसरी तरफ चीन ही नहीं मध्य एशिया में बसे किर्गिस्तान की धरती भी भूकंप के झटको से आज कांपी है। वहां भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक किसी भी नुकसान की कोई ख़बर सामने नहीं आई है।

5.9 तीव्रता का आया था भूकंप

आज सुबह चीन के अरल में भूकंप के झटके महसूस हुए। वही रिक्टर स्केल के अनुसार भूंकप झटको की तीव्रता 5.9 मापी गई। यह जानकारी यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र के द्वारा मिली है। हालांकि झटको के बाद किसी भी तरह के नुकसान की खबरे सामने नहीं आई है। दरअसल भूकंप के झटके चीन में स्थित अरल के 111 किमी दक्षिण पूर्व में आए है। वही मध्य एशियन देश किर्गिस्तान में भी भूकंप आया है। जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.8 रही, जिसका अक्षांश: 39.84 और देशांतर: 82.28 बताया जा रहा है। भूकंप की गहराई जमीन से तकरीबन 10 किमी नीचे थी।

ईरान में भी भूकंप का कहर

अभी हाल ही में 28 जनवरी यानी शनिवार को ईरान में स्थित खोय शहर में भूकंप आया। इस भूकंप में 7 लोगों की मृत्यु हो गई। खबरों के मुताबिक लगभग 440 लोग घायल हुए। रिक्टर स्केल के मुताबिक भूंकप के झटको की तीव्रता 5.9 थी। साथ ही यह बताया जा रहा था कि पास के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए ।

Advertisement