कच्छ। गुजरात के कच्छ जिले में आज सुबह 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। इस बात की जानकारी भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने दी है। आईएसआर के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। गांधीनगर स्थित आईएसआर ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि सुबह 6 बजकर 38 मिनट पर 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कच्छ में दुधई गांव से 11 किलोमीटर उत्तर पूर्व में था।
बता दें कि इससे पहले कच्छ जिले के खावड़ा गांव में 23 किमी दक्षिण पूर्व में सुबह 5.18 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। कच्छ जिला अहमदाबाद से लगभग 400 किलोमीटर दूर है। यह एक बहुत ही उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और यहां पर अक्सर कम तीव्रता वाले भूकंप आते रहते हैं।
गौरतलब है कि जनवरी 2001 में यहां पर विनाशकारी भूकंप आया था। इस भूकंप में 13,800 लोग मारे गए थे। इसके साथ ही 1.67 लाख के करीब लोग घायल हो गए थे। इस भूकंप ने कच्छ जिले के विभिन्न कस्बों और गांवों में संपत्तियों और गंभीर नुकसान पहुंचाया था।
दिल्ली-एनसीआर में भी 24 जनवरी को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में भी धरती हिली थी। वहां भी लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए थे। भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई थी। पिछले साल 2022 में भारत में 400 से अधिक भूकंप रिकॉर्ड किए गए थे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।…