September 20, 2024
  • होम
  • अंडमान-निकोबार में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज हुई तीव्रता

अंडमान-निकोबार में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज हुई तीव्रता

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : April 1, 2023, 8:41 am IST

पोर्ट ब्लेयर। अंडमान और निकोबार द्वीप के पोर्ट ब्लेयर में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, ये भूकंप रात करीब 11:50 बजे आया था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। भूकंप की वजह से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि, इससे पहले 6 मार्च को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

छत्तीसगढ़ में हिली थी धरती

पिछले कई दिनों से देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे पहले 24 मार्च को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई थी। वहीं, भूकंप की वजह से किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था।

जानिए, कैसे आता है भूकंप?

गौरतलब है कि, भूकंप के आने का मुख्य कारण होता है धरती के अंदर प्लेटों का आपस में टकराना। धरती के अंदर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब इन प्लेटों में किसी जगह पर टक्कर होती है, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की ऊर्जा बाहर आने की रास्ता खोजती है, जिसके कारण धरती हिलती है और हमें भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन