कान में झुमके-माथे पर बिंदी और सामने पाकिस्तानी PM, हिंद की बेटी की दहाड़ से कांपे शाहबाज

नई दिल्ली। भारत ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा यानी UNGA में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को तगड़ा लताड़ा है। भारत ने शरीफ के उन बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने ये कहा कि दिल्ली कश्मीर में तनाव बढ़ा रही है। भारत के अब पलटवार करते हुए पाकिस्तान को सेना द्वारा आतंकवाद, अपराध, हिंसा और ड्रग्स फैलाने वाला पाखंडी देश बताया है।

आतंकवाद पाकिस्तान का मुख्य हथियार

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के स्थाई मिशन की प्रथम सचिव भाविका मंगलनंदन ने पाकिस्तान को चारों तरफ से घेर लिया। उन्होंने पड़ोसी देश पर आतंकवाद को प्रमुख हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। इसमें 2001 में संसद पर हमला और 2008 मुंबई आतंकी हमले का भी जिक्र रहा। मंगलनंदन ने इस्लामाबाद के हर दावों को झूठा और निराधार बताया।

फिंगरप्रिंट पर आतंकी घटनाएं

मंगलनंदन ने भारत की तरफ से कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा मुल्क है, जिसने लम्बे समय तक ओसामा बिन लादेन को पनाह दी। वह एक ऐसा मुल्क है, जिसकी उँगलियों पर दुनिया भर में कई आंतकवादी घटनाएं शामिल है। पाकिस्तान की नीतियों ने कई आतंकी समूहों को अपना ठिकाना बनाने के लिए आकर्षित किया है।

 

इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ की बेटी को पहुंचाया जहन्नुम, अब बदला लेगा ईरान, इस खूंखार लीडर ने बनाया खतरनाक प्लान

Tags

Bhavika MangalanandanIndiaIndia UNGApakistanShahbaz Sharifunited nations general assembly
विज्ञापन