नई दिल्ली। आज भारत को अपना 50वां सीजेआई ( Chief Justice of India ) मिल गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई।
देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश ( Chief Justice of India ) के रूप में डीवाई चंद्रचूड़ ने आज शपथ ले ली है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनको ये शपथ दिलाई। इन्होंने पुराने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यूयू ललित की जगह ये पद संभाला है।
बता दें कि पूर्व सीजेआई जस्टिस ललित का कार्यकाल बहुत छोटा था। वो मुख्य न्यायाधीश के पद पर 74 दिनों तक कार्यरत रहे। जस्टिस ललित का कार्यकाल 8 नवंबर को समाप्त हो गया और देश को अपना 50वां सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के रूप में मिल गया।
गौरतलब है कि नए सीजेआई चंद्रचूड़ देश के 16 मुख्य न्यायाधीश वाई वी चंद्रचूड़ के बेटे हैं। वो इस पद पर आज से अगले दो साल यानी 10 नवंबर 2024 तक कार्यरत रहेंगे। पहले इनकी नियुक्ति 29 मार्च साल 2000 में बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के रूप में हुई थी। इसके बाद चंद्रचूड़ ने 31 अक्टूबर साल 2013 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…