दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष चुने गए एबीवीपी के अंकिव बसोया की डिग्री कथित रूप से फर्जी होने के आरोप के बाद जब एक न्यूज चैनल ने उनका टेस्ट लेने के लिए उनसे उनके ग्रेजुएशन के विषयों और शिक्षकों के बारे में पूछा तो वे मूक रह गए.
नई दिल्ली. हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष चुने गए एबीवीपी के अंकिव बसोया ने अपने फर्जी सर्टिफिकेट की बता को विपक्ष की साजिश बताया है लेकिन जब एक न्यूज चैनल ने उनसे उनकी डिग्री कोर्स से जुड़े कुछ सवाल पूछे तो वे जवाब नहीं दे पाए. यहां तक कि उन्हें अपने किसी भी शिक्षक का नाम तक नहीं मालूम था. बसोया ने दावा किया कि ग्रेजुएशन के तीन साल की यादें पिछले दो सालों में धुंधली पड़ गई हैं इसलिए उन्हें ठीक से कुछ याद नहीं है.
बसोया से जब उन विषयों के बारे में पूछा गया जो उन्होंने वेल्लौर की थिरावल्लूवर यूनिवर्सिटी में डिग्री के दौरान पढ़े थे तो अंकिव बसोया उससे जुड़े साधारण से सवाल का जवाब भी नहीं दे सके. दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष चुने गए अंकिव बसोया फिलहाल डीयू से ही बुद्धिस्ट स्टडीज से पोस्ट ग्रेजुएट कर रहे हैं.
बसोया के छात्र चुनाव जीतने के बाद एनएसयूआई ने उनकी ग्रेजुएशन की डिग्री पर सवाल उठाया था जिसके बल पर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमीशन लिया. जब बसोया से उनके ग्रेजुएशन के विषयों के बारे में पूछा गया तो उसने हिचकिचाते हुए कहा मैंने कई विषय पढ़े थे. उसने कहा मैंने इंग्लिश पढ़ी. 2013 से 2016 के बीच किन शिक्षकों ने उसे पढ़ाया? इस सवाल के जवाब में वह एक भी शिक्षक का नाम नहीं बता सका. बसोया ने कहा कि एक दो शिक्षकों का नाम हल्का हल्का याद है, ठीक से याद नहीं आ रहा, याद आते ही बताता हूं. बसोया ने दावा किया कि मुझे डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के बाद ही दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश मिला है. इस विवाद के बाद भी डीयू प्रशासन से किसी ने मुझे फिर से वैरिफिकेशन के लिए नहीं बुलाया है. ये अफवाहें को मुझे बदनाम करने के लिए उड़ाई जा रही हैं.
DUSU चुनाव में आप के छात्र विंग CYSS के वोट पर कांग्रेस का तंज- नोटा से भी छोटा हो गए केजरीवाल