डूसू चुनाव 2018: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूटेंड्स यूनियन ऑफ इंडिया यानी NSUI की ओर से पैनल का ऐलान हो गया है. जहां अध्यक्ष पद के लिए सनी छिल्लर, उपाध्यक्ष पद के लिए लीना, सचिव पद के लिए आकाश चौधरी और सयुंक्त सचिव पद के लिए सौरभा यादव के नाम का ऐलान किया है. वहीं जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स यूनियन के चुनाव के लिए विकास यादव को अध्यक्ष पद के लिए चुना है. जेएनयू चुनाव 2018 में उपाध्यक्ष पर लीजे के बाबू, सेक्रेटरी पद पर मोहम्मद मुफिजुल आलम, जॉइंट सेक्रेटरी पर गुरुग रीना हैं. बता दें JNU में छात्र संघ चुनाव 14 सितंबर को है.
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूटेंड्स यूनियन ऑफ इंडिया यानी एनएसयूआई की ओर से पैनल का ऐलान हो गया है. डूसू चुनाव में एनएसयूआई की और से अध्यक्ष पद के लिए सनी छिल्लर को चुनावी मैदान में उतारा गया है तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर लीना को खड़ा किया है. सचिव पद के लिए आकाश चौधरी और सयुंक्त सचिव पद के लिए सौरभ यादव को खड़ा किया गया है.वहीं जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स यूनियन के चुनाव के लिए विकास यादव को अध्यक्ष पद के लिए चुना है. जेएनयू चुनाव 2018 में उपाध्यक्ष पर लीजे के बाबू, सेक्रेटरी पद पर मोहम्मद मुफिजुल आलम, जॉइंट सेक्रेटरी पर गुरुग रीना हैं. बता दें JNU में छात्र संघ चुनाव 14 सितंबर को है.
कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई की ओर से उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रही लीना एकमात्र महिला उम्मीदवार हैं जिन्होंने पिछले चुनाव में भी दावेदारी पेश की थी लेकिन टिकट नहीं मिल पाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लीना एससी कैंडिडेट भी हैं. वहीं एनएसयूआई के अध्यक्ष पद पर सनी छिल्लर नहीं हैं. सनी रजौरी गार्डन के शिवाजी कॉलेज फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट हैं.
साउथ कैंपस के मोती लाल के पढ़ने वाले सौरभ यादव को सयुंक्त सचिव पद के लिए टिकट मिला है. डूसू चुनाव के लिए 12 सितंबर को वोटिंग होगी. आज ही एबीवीपी की ओर से भी अपने अपने पैनल का ऐलान कर दिया है. इसके बाद ही अब सभी छात्र संघ प्रचार प्रसार में लग जाएंगे. गौरतलब है कि डूसू चुनाव 2017 में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने चारों सीटों में से दो अहम सीटों अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर कब्जा जमाया था. वहीं बीजेपी छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने संयुक्त सचिव और महासचिव की दो सीटें जीती थी.
डूसू चुनाव 2018- कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूटेंड्स यूनियन ऑफ इंडिया, NSUI पैनल (DUSU NSUI Panel 2018 )
अध्यक्ष पद- सनी छिल्लर
उपाध्यक्ष पद– लीना
सचिव पद -आकाश चौधरी
सयुंक्त सचिव पद- सौरभ यादव
Vote & Support NSUI Panel
SUNNY CHHILLAR (P) https://t.co/4tXPhfwCHE. 5
LEENA (V.P) https://t.co/4tXPhfwCHE. 3
AAKASH CHOUDHARY (Sec.) https://t.co/4tXPhfwCHE. 1
SAURABH YADAV (Jt Sec.) https://t.co/4tXPhfwCHE. 3#NSUI5313 #DUSU2018 pic.twitter.com/CrRJHMaQYp— NSUI (@nsui) September 6, 2018
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: JNUSU में कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूटेंड्स यूनियन ऑफ इंडिया, NSUI पैनल(JNUSU NSUI Panel 2018)
अध्यक्ष पद– विकास यादव
उपाध्यक्ष पद- लीजे के बाबू
सचिव पद -मोहम्मद मुफिजुल आलम
सयुंक्त सचिव पद- गुरुग रीना
Vote Support Elect JNUSU NSUI Panel.#NSUIforJNU pic.twitter.com/f6FndVEOoG
— NSUI (@nsui) September 6, 2018
DUSU चुनाव में AAP माले गठबंधन, आइसा लड़ेगी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, सीवाईएसएस सचिव, संयुक्त सचिव