नई दिल्ली. DUSU Elections 2019 ABVP NSUI AISA Manifesto: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और लेफ्ट विंग ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने शनिवार को आगामी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र जारी किए, जो 12 सितंबर को होने वाले हैं.
एबीवीपी, जो वर्तमान में सत्ता में है, दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में चारों सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा कर रही ABVP ने अपनी जीत पांच ‘पीएस’ मॉडल व विजन-2022 को बनाया है. पारिसर (कैंपस), जिसमें नए हॉस्टल का निर्माण और पूर्व और पश्चिम कैंपस की स्थापना शामिल है. बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार लेकिन पूरी तरह से इसके दुरुपयोग के खिलाफ चेतावनी देता है.
एबीवीपी कश्मीर में धारा 370 को हटाने के केंद्र के फैसले से लाभ पाने की उम्मीद कर रहा है. सचिव पद के लिए एबीवीपी के उम्मीदवार योगित राठी ने कहा किएबीवीपी की लंबी लड़ाई जो 1992 में अनुच्छेद 370 के भेदभावपूर्ण प्रावधानों को लेकर शुरू हुई थी, 5 अगस्त को खत्म की गई.
दूसरी ओर, एआईएसए का मेनिफेस्टो काफी हद तक, एबीवीपी को परिसर से हटाने पर बनाया गया है. एआईएसए अंकुश बैसोया के फेक डिग्री के मुद्दे को भी उठा रहा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एबीवीपी नकली डिग्री वाले लोगों को टिकट देती है. वहीं AISA ने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ वर्षों से एबीवीपी ने परिसर में आतंक फैला रखा है और हिंसा में लिप्त है. सिलेबस बनाने वाली समिति में प्रोफेसरों को धमकी देने से लेकर अवैध रूप से कला संकाय में सावरकर की मूर्ति स्थापित करने के लिए, एबीवीपी ने छात्रों पर पहले हिंसा का सहारा भी लिया है.
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…