Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DUSU Elections 2019 ABVP NSUI AISA Manifesto: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2019 12 सितंबर को, डूसू इलेक्शन में एबीवीपी, एनएसयूआई, आईसा के मेनिफेस्टो में अनुच्छेद 370 से लेकर फेक डिग्री का मुद्दा

DUSU Elections 2019 ABVP NSUI AISA Manifesto: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2019 12 सितंबर को, डूसू इलेक्शन में एबीवीपी, एनएसयूआई, आईसा के मेनिफेस्टो में अनुच्छेद 370 से लेकर फेक डिग्री का मुद्दा

DUSU Elections 2019 ABVP NSUI AISA Manifesto, Delhi Chunav: 12 सितंबर को होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के चुनावों के लिए अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शनिवार को घोषण पत्र जारी कर दिया है.

Advertisement
DUSU Elections 2019 ABVP NSUI AISA Manifesto
  • September 8, 2019 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. DUSU Elections 2019 ABVP NSUI AISA Manifesto: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और लेफ्ट विंग ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने शनिवार को आगामी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र जारी किए, जो 12 सितंबर को होने वाले हैं.

एबीवीपी, जो वर्तमान में सत्ता में है, दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में चारों सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा कर रही ABVP ने अपनी जीत पांच ‘पीएस’ मॉडल व विजन-2022 को बनाया है. पारिसर (कैंपस), जिसमें नए हॉस्टल का निर्माण और पूर्व और पश्चिम कैंपस की स्थापना शामिल है. बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार लेकिन पूरी तरह से इसके दुरुपयोग के खिलाफ चेतावनी देता है.

एबीवीपी कश्मीर में धारा 370 को हटाने के केंद्र के फैसले से लाभ पाने की उम्मीद कर रहा है. सचिव पद के लिए एबीवीपी के उम्मीदवार योगित राठी ने कहा किएबीवीपी की लंबी लड़ाई जो 1992 में अनुच्छेद 370 के भेदभावपूर्ण प्रावधानों को लेकर शुरू हुई थी, 5 अगस्त को खत्म की गई.

दूसरी ओर, एआईएसए का मेनिफेस्टो काफी हद तक, एबीवीपी को परिसर से हटाने पर बनाया गया है. एआईएसए अंकुश बैसोया के फेक डिग्री के मुद्दे को भी उठा रहा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एबीवीपी नकली डिग्री वाले लोगों को टिकट देती है. वहीं AISA ने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ वर्षों से एबीवीपी ने परिसर में आतंक फैला रखा है और हिंसा में लिप्त है. सिलेबस बनाने वाली समिति में प्रोफेसरों को धमकी देने से लेकर अवैध रूप से कला संकाय में सावरकर की मूर्ति स्थापित करने के लिए, एबीवीपी ने छात्रों पर पहले हिंसा का सहारा भी लिया है.

AIBE Exam Fee Payment Deadline Extended: ऑल इंडिया बार काउंसिल एग्जाम की फीस जमा करने की तारीख आगे बढ़ी, allindiabarexamination.com पर देखें एग्जाम डेट, सिलेबस

Haryana Congress Kumari Selja Bhupinder Singh Hooda: हरियाणा में अशोक तंवर की छुट्टी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा के बीच चुनाव कमेटी, विधायक दल और प्रदेश अध्यक्ष का बंटवारा

Tags

Advertisement