नई दिल्ली. Dust Storm Rain Alert in Delhi NCR: गुजरात में आने वाले चक्रवाती तूफान वायु का असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी चल रही है. दिल्ली के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और आसपास के राज्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ ही हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. अगले कुछ दिन धूल भरी आंधी और बारिश की वजह से उत्तर भारत में रहने वाले लोगों को दिक्कत हो सकती है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने एडवायजरी जारी कर लोगों को अलर्ट कर दिया है कि धूल भरी आंधी, तूफान के साथ ही बारिश हो सकती है लिहाजा सतर्क रहें. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के निवासियों से अपील की है कि वे अगले तीन दिनों तक धूल भरी आंधी और तूफान से बचने के हरसंभव उपाय करें.
गौरतलब है कि पिछले दिनों भी मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अधिकारियों ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी और बारिश के साथ ही तूफान आने के आसार हैं. इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है.आंधी-तूफान और बारिश का असर दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के साथ ही अन्य इलाकों में भी दिखेगा. इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के साथ ही यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश समेत अन्य इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है.मौसम विभाग के अधिकारियों ने ये भी बताया कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और विदर्भ में अगले 3-4 दिन काफी गर्मी पड़ेगी. मध्य प्रदेश के नौगोंग में सबसे ज्यादा 47.9°C तापमान रिकॉर्ड किया गया.
ये उपाय अपनाकर धूल भरी आंधी और तूफान से कर सकते हैं बचावः
दिल्ली और एनसीआर समेत हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान और आपसाप के राज्यों में धूल भरी आंधी, तूफान और बारिश की संभावनाओं के बीच सबसे जरूरी है कि लोग ऐसे समय में अपना खयाल रखें. इसलिए जब धूल भरी आंधी और तूफान में निकलें तो अपनी आंख और नाक का खास ख्याल रखें. बाहर निकलने से पहले चेहरे को ढक लें और चश्मे का इस्तेमाल करें. ज्यादा तेज तूफान की स्थिति में घर से बाहर न निकलें.
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…