नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वार्षिक विजयदशमी कार्यक्रम मंगलवार को नागपुर के रेशमबाग में मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय गायक एवं संगीतकार शंकर महादेवन मौजूद रहे. उन्होंने राष्ट्र, संस्कृति, परंपराओं और ‘अखंड भारत’ की विचारधारा के संरक्षण के प्रति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के योगदान की सराहना की.
मुख्य अतिथि पद्मश्री शंकर महादेवन ने माता सरस्वती की वंदना से अपना सम्बोधन शुरू किया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्र हित में किये कई कार्यों की सराहना करते हुए कहा की ‘मैं इस पर क्या कह सकता हूं? मैं केवल आपको नमन करता हूं. ‘अखंड भारत’ की हमारी विचारधारा, हमारी परंपराओं, हमारी संस्कृति को संरक्षित करने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बहुत बड़ा योगदान है.’
शंकर महादेवन ने कहा इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि का निमंत्रण मिलने के बाद उनको फोन पर बधाईयां मिलने लगीं। उन्होंने मुंबई की अपनी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा की हमारी मुलाकात संतुष्टिदायक अनुभव बताते हुए निमंत्रण का आभार जताया। इसी बीच शंकर महादेवन ने कहा कि ‘मैं भाग्यशाली हूं. निमंत्रण व्यक्तिगत था, बहुत गर्मजोशी के साथ दिया गया.’ उन्होंने नागपुर में ‘हेडगेवार स्मृति मंदिर’ का भी भ्रमण किया और संघ के दशहरा कार्यक्रम आयोजित करने की सराहना की.
बता दें शंकर महादेवन ने लोगों से अपने- अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए आग्रह करते हुए कहा की ‘आज मुझे भारतीय नागरिक होने पर गर्व है’ हमारी संस्कृति और परम्पराओं की रक्षा में आप सभी का योगदान का योगदान अतुलनीय है. मुझे ऐसा लगता है आने वाली पीढ़ी को संगीत और गीतों के द्वारा हमारी संस्कृति को शिक्षित और प्रसारित करना मेरा कर्तव्य है. मैं इसको इसे अपने रियलिटी शो, शो या गानों के द्वारा सभी से कहने की कोशिश करता हूं.
RSS Vijaya Dashmi Utsav: ‘भड़क कर नहीं…’ RSS प्रमुख भागवत ने बताया लोकसभा चुनाव में किसे दें वोट
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…