Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Dushyant Chautala Slams BJP: राष्ट्रवाद के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर दुष्यंत चौटाला ने कसा तंज- जितने जवान हरियाणा से शहीद हुए उतने तो गुजरात से सेना में भर्ती भी नहीं हुए

Dushyant Chautala Slams BJP: राष्ट्रवाद के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर दुष्यंत चौटाला ने कसा तंज- जितने जवान हरियाणा से शहीद हुए उतने तो गुजरात से सेना में भर्ती भी नहीं हुए

Dushyant Chautala Slams BJP, Gujarat or BJP per Bhadke Dushyant Chautala: हरियाणा के जन नायक जनता पार्टी, जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी, अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि- जितने जवान हरियाणा से शहीद हुए उतने तो गुजरात से सेना में भर्ती भी नहीं हुए. उन्होंने कहा कि बीजेपी हरियाणा को राष्ट्रवाद ना सिखाए. दुष्यंत चौटाला ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की खिंचाई की और कहा कि ये दोनों गुजराती हमें राष्ट्रवाद कैसे सिखा सकते हैं जिनके गुजरात में हमवतन भारतीय सेना में शामिल होने से डरते हैं.

Advertisement
Dushyant Chautala
  • October 15, 2019 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

चंडीगढ़. हरियाणा के जन नायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की खिंचाई की और कहा कि ये दोनों गुजराती हमें राष्ट्रवाद कैसे सिखा सकते हैं जिनके गुजरात में हमवतन भारतीय सेना में शामिल होने से डरते हैं. उन्होंने यह टिप्पणी करते हुए कहा कि हर कोई राष्ट्रवाद की बात करता है. अगर हम इसके बारे में बात नहीं करते हैं, तो क्या हम पाकिस्तानी बन सकते हैं? उन्होंने आगे कहा कि हमारे दिल प्यार और स्नेह से भरे हैं. बता दें कि दुष्यंत चौटाला हरियाणा में अखाड़ा कलां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

उन्होंने बीजेपी, अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा हरियाणा को राष्ट्रवाद नहीं सिखा सकती. भारत के लिए बलिदान देने वालों में, अधिकतम शायद हरियाणा से हैं. शायद जितने जवान हमारे बॉर्डर की सुरक्षा में शहीद हुए हैं इतने तो शायद गुजरात के जवान आज तक आर्मी में भर्ती भी नहीं हुए होंगे. उन्होंने कहा, हरियाणा का कोई गांव ऐसा नहीं है, जिसमें कोई शहीद न हुआ हो. हमें इस भूमि पर गर्व है जिसने हमें इस देश के लिए मजबूत बनाया. सीमा पर हर 10 वां जवान, चाहे वह चीन की सीमा हो या पाकिस्तान की सीमा, हरियाणा का एक जवान है.

उन्होंने ये भी कहा कि, जहां तक राष्ट्रवाद का सवाल है, सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. हरियाणा में बेरोजगारी दर 28 प्रतिशत है. हम देश में चौथे स्थान पर हैं जहां तक महिलाओं के खिलाफ अपराधों का संबंध है. अपराधियों को यहां आने और खुद को मजबूत करने का अवसर दिया है. बता दें कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को एक चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. तारीखों का ऐलान होते ही सभी पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने और इलजाम लगाने में लगी हैं.

Also read, ये भी पढ़ें: Alka Lamba on Manohar Lal Khattar Statement: मनोहर लाल खट्टर ने सोनिया गांधी की तुलना मरी हुई चुहिया से की तो कांग्रेस की अल्का लांबा ने कहा- औरतों के प्रति नीच सोच रखते हैं संघी

Congress Manifesto Haryana Election 2019: हरियाणा में कांग्रेस का किसान कर्जमाफी का वादा भी कहीं वादाखिलाफी न बन जाए

Election Commission Punjab Haryana Liquor Ban: चुनाव से दो दिन पहले पंजाब और हरियाणा में चुनाव आयोग बैन कर देगा शराब की बिक्री

Haryana BJP Candidate Dudaram Bishnoi Vote Offers: हरियाणा के फतेहाबाद से बीजेपी कैंडिडेट दुदाराम बिश्नोई का जनता से वादा- वोट देकर बनाओगे विधायक तो नहीं कटने दूंगा ट्रैफिक चालान

Tags

Advertisement