नई दिल्ली/चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसके अलावा पार्टी ने करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. यह सीट पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. आइए जानते हैं कि पार्टी ने किस सीट से किस उम्मीदवार को टिकट दिया है.
जननायक जनता पार्टी ने किरण पूनिया को अंबाला लोकसभा सीट से, पाला राम सैनी को कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से, देवेन्द्र कादियान को करनाल लोकसभा सीट से, भूपेन्द्र मलिक को सोनीपत लोकसभा सीट से जबकि जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र सांगवान को रोहतक लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.
करनाल विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार
बता दें राजेंद्र मदान उर्फ रामा मदान करनाल विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे. दरअसल करनाल विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी. मार्च में मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद के साथ-साथ विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था.
इससे पहले जननायक जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. पहली सूची में जेजेपी ने सिरसा, हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से उम्मीदवार उतारे थे. अब जेजेपी ने हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…