Inkhabar logo
Google News
9 Years Of Modi Government: 9 साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने इन 9 बड़े कामों से बदल दिया देश

9 Years Of Modi Government: 9 साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने इन 9 बड़े कामों से बदल दिया देश

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की सत्ता संभाले 9 साल पूरे हो चुके हैं. साल 2014 में 26 मई को मोदी सरकार ने देश की कमान संभाली थी. मोदी लहर पर सवार होकर साल 2014 में भाजपा ने पहली बार प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में दूसरी बार भाजपा की सरकार आई और मोदी सुनामी ने विपक्ष के कई दलों के दरख्त उखाड़ फेंके. पीएम मोदी का चेहरा भाजपा के लिए काम आया और 303 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर भाजपा ने फिर सरकार बनाई. अब मोदी सरकार देश में लगातार 9 साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है. इस दौरान भारत ने क्या कुछ उपलब्धियां हासिल कीं आइए जानते हैं इस खबर में.

 

नौ साल की सत्ता में मोदी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए जिसने देश की राजनीति और आम जीवन को प्रभावित किया है. इससे आम जनता को भी लाभ पहुंचा है.

स्वच्छ भारत अभियान

स्वच्छ भारत अभियान के तहत पीएम मोदी के कार्यकाल में गांवों और शहरों में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए. इस योजना से देश की सोच और शौच की आदत में काफी सुधार भी आया है.

जनधन योजना

देशभर में 48.93 करोड़ लोगों को मोदी सरकार की जनधन योजना का लाभ मिला। इस योजना के तहत देश के गरीब से गरीब तबके के पास बैंक अकाउंट की सुविधा को पहुंचाया गया. साथ ही जीरो बैलेंस पर शुरू होने वाले खातों की शुरुआत की गई.

मुद्रा योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के सस्ता ऋण आम जनता तक पहुंचाया गया. इस योजना के तहत अब तक 40.82 करोड़ लोग लाभ उठा चुके हैं जिन्हें 23.2 लाख करोड़ का कर्ज दिया गया.

पीएम आवास योजना

पीएम आवास योजना उन बड़ी योजनाओं में से एक है जिसने देश की जनता के लिए घर जैसी मूलभूत व्यवस्था आसान कर दी. इस योजना के तहत 3.45 करोड़ घर बनाए गए.

उज्ज्वला योजना

इस योजना के तहत 9.59 करोड़ घरों में LPG कनेक्शन पहुंचाया गया. इस योजना का सीधा-सीधा लाभ ग्रामीण जनता तक पहुंचा जिसे चूल्हे से छुटकारा मिला.

जन अयोग्य योजना

मोदी सरकार की जन आरोग्य योजना से अब तक 4.44 करोड़ लोग लाभान्वित हो चुके हैं. जिनका मुफ्त या सस्ते दर पर इलाज करवाया जा चुका है.

किसान निधि योजना

किसान सम्मान निधि योजना मोदी सरकार की वह योजना है जिसके तहत देशभर के 12 करोड़ किसानों को हर साल 6 हजार रुपये सहायता राशि के तौर पर दिए जाते हैं.

हर घर जल योजना

पीने का पानी मुहैया कराने का बेड़ा भी मोदी सरकार ने उठाया है जिसके लिए हर घर जल योजना की शुरुआत की गई. इसमें केंद्र सरकार ने 11.66 करोड़ परिवारों को पीने का साफ पानी मुहैया करवाया था.

कोविड टीकाकरण

कोरोना के दौर में मोदी सरकार ने बड़े स्तर पर कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया. अब तक इस योजना के तहत 220.67 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत

 

Tags

5g in india5जी9 years of modi9 years of Modi government9 years of pm modi9 years of pm modi documentary series9 years of pm modi govt9 years pm modiAmit Shahbjpbjp government 9 yearsdemonetisationDigital IndiaDuring the tenure of 9 yearsgovernment 9 yearshindi newsindia newsJP Naddalatest newsModi GovernmentModi Government 2.0modi government 9 yearsmodi govt schemesModi Govt Work Listnarendra modinarendra modi 9 yearsNarendra Modi Government 9 YearsPM modipm modi 9 yearspm modi 9 years workpm modi latest newspm modi newsthe Modi government changed the countrytoday's newstodays Breakingअमित शाहडिजिटल इंडियानरेंद्र मोदीनोटबंदीपीएम मोदीमोदी सरकारमोदी सरकार 2.0मोदी सरकार 9 सालमोदी सरकार की योजनाएंमोदी सरकार के 9 सालमोदी सरकार के कामों की लिस्ट
विज्ञापन