नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की सत्ता संभाले 9 साल पूरे हो चुके हैं. साल 2014 में 26 मई को मोदी सरकार ने देश की कमान संभाली थी. मोदी लहर पर सवार होकर साल 2014 में भाजपा ने पहली बार प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में दूसरी बार भाजपा की सरकार आई और मोदी सुनामी ने विपक्ष के कई दलों के दरख्त उखाड़ फेंके. पीएम मोदी का चेहरा भाजपा के लिए काम आया और 303 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर भाजपा ने फिर सरकार बनाई. अब मोदी सरकार देश में लगातार 9 साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है. इस दौरान भारत ने क्या कुछ उपलब्धियां हासिल कीं आइए जानते हैं इस खबर में.
नौ साल की सत्ता में मोदी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए जिसने देश की राजनीति और आम जीवन को प्रभावित किया है. इससे आम जनता को भी लाभ पहुंचा है.
स्वच्छ भारत अभियान के तहत पीएम मोदी के कार्यकाल में गांवों और शहरों में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए. इस योजना से देश की सोच और शौच की आदत में काफी सुधार भी आया है.
देशभर में 48.93 करोड़ लोगों को मोदी सरकार की जनधन योजना का लाभ मिला। इस योजना के तहत देश के गरीब से गरीब तबके के पास बैंक अकाउंट की सुविधा को पहुंचाया गया. साथ ही जीरो बैलेंस पर शुरू होने वाले खातों की शुरुआत की गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के सस्ता ऋण आम जनता तक पहुंचाया गया. इस योजना के तहत अब तक 40.82 करोड़ लोग लाभ उठा चुके हैं जिन्हें 23.2 लाख करोड़ का कर्ज दिया गया.
पीएम आवास योजना उन बड़ी योजनाओं में से एक है जिसने देश की जनता के लिए घर जैसी मूलभूत व्यवस्था आसान कर दी. इस योजना के तहत 3.45 करोड़ घर बनाए गए.
इस योजना के तहत 9.59 करोड़ घरों में LPG कनेक्शन पहुंचाया गया. इस योजना का सीधा-सीधा लाभ ग्रामीण जनता तक पहुंचा जिसे चूल्हे से छुटकारा मिला.
मोदी सरकार की जन आरोग्य योजना से अब तक 4.44 करोड़ लोग लाभान्वित हो चुके हैं. जिनका मुफ्त या सस्ते दर पर इलाज करवाया जा चुका है.
किसान सम्मान निधि योजना मोदी सरकार की वह योजना है जिसके तहत देशभर के 12 करोड़ किसानों को हर साल 6 हजार रुपये सहायता राशि के तौर पर दिए जाते हैं.
पीने का पानी मुहैया कराने का बेड़ा भी मोदी सरकार ने उठाया है जिसके लिए हर घर जल योजना की शुरुआत की गई. इसमें केंद्र सरकार ने 11.66 करोड़ परिवारों को पीने का साफ पानी मुहैया करवाया था.
कोरोना के दौर में मोदी सरकार ने बड़े स्तर पर कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया. अब तक इस योजना के तहत 220.67 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…