नई दिल्ली। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जब भारत का बजट पेश कर रहीं थी, अचानक उनके मुंह से निकले एक शब्द ने गंभीर बैठे सांसदो को ठहाका मारने पर मजबूर कर दिया। बता दें , खुद प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य विपक्षी नेता अपनी हंसी नहीं रोक पाए और ठहाका मार-कर उनकी बात पर हंस दिए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने बजट भाषण के दौरान जब पुराने हो चुके वाहनों को रिप्लेस करने की बात बोल रही थी , तभी उनके मुंह से गलती से पुराने राजनीतिक सिस्टम को रिप्लेस करने की बात निकल गई, और उन्होंने तुरंत सॉरी भी बोला दिया , राजनीतिक सिस्टम को रिप्लेस करने की बात सुनकर सभी सांसद हंस पड़े।
क्या कहा था वित्त मंत्री?
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा था कि , ” व्हीकल रिप्लेसमेंट पॉलिसी, पुराने वाहनों को रिप्लेस किया जाना जरूरी और महत्वपूर्ण नीति में शामिल है , जो पुराने पॉलिटिकल…ओह्ह सॉरी, जो पुराने पोल्युटेड वाहनों को रिप्लेस करने पर काम कर सकती है , यह पॉलिसी भारत की ग्रीन पॉलिसी को भी बढ़ावादेगी.”उनकी इसी गलती पर पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री समेत विपक्ष की सुप्रिया सुले, डिंपल यादव समेत सभी सांसद अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
महिलाओं के लिए हुए बड़े एलान
वित्त मंत्री ने 7 लाख रुपये तक इनकम टैक्स माफ कर दिया है और देश की महिलाओं के लिए भी उन्होंने बड़े एलान किए है। बता दें , वित्त मंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महिला सम्मान बचत पत्र का एलान हो रहा है और उनके लिए न्यू सेविंग स्कीम भी लाई जाएगी। आप 2 साल के लिए इसमें निवेश कर सकेंगे और महिलाएं इसमें 2 लाख रुपए जमा कर पाएंगी , जिस पर 7.5 फीसदी का ब्याज भी मिला करेगा। कोई भी महिला या लड़की खाता खुलवा सकेगी , लेकिन इसमें से पैसे निकालने के लिए कुछ शर्तें होंगी। ये महिला कल्याण के लिए एक बड़ा कदम इस बजट में उठाया गया है।
MSME के लिए भी बड़े ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि क्रेडिट गारंटी MSME के लिए रीवैंप स्कीम लाई जाएगी और 1 अप्रैल 2023 से 9000 करोड़ उद्योगों को क्रेडिट के रूप दिया जाएंगे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…