September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rahul Gandhi in Telangana: तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने डोसा बनाने में आजमाया हाथ
Rahul Gandhi in Telangana: तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने डोसा बनाने में आजमाया हाथ

Rahul Gandhi in Telangana: तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने डोसा बनाने में आजमाया हाथ

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : October 20, 2023, 12:59 pm IST

हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल बड़े पैमाने पर प्रचार में जुट गए हैं. कांग्रेस भी राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. पार्टी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस वक्त तीन दिन के तेलंगाना दौरे पर हैं. इस बीच शुक्रवार (20 अक्टूबर को राहुल चोपाडांडी पहुंचे, जहां उन्होंने डोसा बनाने में हाथ आजमाया.

वेणुगोपाल ने शेयर किया वीडियो

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी के डोसा बनाने का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, ‘राहुल गांधी जी ने तेलंगाना के चोपडांडी में हमारे प्रचार अभियान के दौरान डोसा बनाने में हाथ आजमाया है. हर चौक चौराहे पर लोग चाहते हैं कि राहुल जी उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनें.’

सिंगरेनी कोल माइंस भी पहुंचे

बता दे कि इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी सिंगरेनी कोल माइंस पहुंचे और वहां काम कर रहे कर्मचारियों से मुलाकात की. कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर राहुल गांधी की कर्मचारियों से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में राहुल सिंगरेनी कोल माइंस में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ बैठकर बातचीत करते और फोटे खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं.

मुलुगू में जनसभा को किया संबोधित

इसके साथ ही राहुल गांधी ने मुलुगू में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आते ही हम जातिगत जनगणना कराएंगे. इससे पता चलेगा कि कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी और सामान्य वर्ग के लोग हैं. ये देश के लिए एक्स-रे जैसा होगा और इससे यह भी पता चलेगा कि देश के धन को कैसे बांटा जा रहा है.

यह भी पढ़ें-

Telangana Election 2023: तेलंगाना की सिंगरेनी कोल माइंस पहुंचे राहुल गांधी, कर्मचारियों से मुलाकात कर सुनी शिकायतें

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन