Advertisement

Pariksha Pe Charcha: ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान पीएम मोदी ने आत्मनिरीक्षण करने का दिया संदेश

नई दिल्ली। राष्ट्रीय दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश के हर कोने से 200 छात्र आए हैं। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए कई टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से आत्मनिरीक्षण करने […]

Advertisement
Pariksha Pe Charcha:  ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान पीएम मोदी ने आत्मनिरीक्षण करने का दिया संदेश
  • January 27, 2023 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश के हर कोने से 200 छात्र आए हैं। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए कई टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से आत्मनिरीक्षण करने को भी कहा।

अपने आकांक्षाओं को पहचानना चाहिए

पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के दौरान बताया कि, ‘ अपने अंदर देखो। खुद का निरीक्षण करो। सबको अपनी आकांक्षाओं, क्षमताओं और लक्ष्यों को पहचानना चाहिए इसके बाद फिर अपने अपेक्षाओं के साथ जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। ‘

कम पसंद विषय को पहले दीजिए समय

परीक्षा पे चर्चा के दौरान छात्रों को टाइम मैनेजमेंट का टिप्स देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘ आप सभी ऐसा स्लैब बनाइए जिसमें आपको जो विषय कम पंसद हो, उसको पहले समय दीजिए…इसके बाद आप विषय को पढ़ने में समय दीजिए, जो आपको जो आपको पसंद हो।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस कार्यक्रम में कहा कि, ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है। छात्रों पर अक्सर अभिभावक, शिक्षक और समाज का दबाव रहता है। इस दुविधा को समझते हुए पीएम मोदी ने समाधान के तौर पर ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं।

Pariksha Pe Charcha: ‘परीक्षा पे चर्चा एक जन आंदोलन’ – शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

 

Advertisement