देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी दिल्ली के एम्स अस्पताल निधन हो गया है. पिछले कुछ समय से उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी. अटल जी अपने तीनों कार्यकाल में एक मजबूत नेता साबित हुए हैं. अटल जी और बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार के साथ अच्छी दोस्ती थी. यहां तक की अटल जी के लिए दिलीप कुमार ने पाकिस्तान के त्ताकालीन पीएम नवाज शरीफ तक को बातें सुना दी थी.
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन हो चुका है, वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थें. अटल बिहारी वाजपेयी देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार दिलीप कुमार और अटल जी के रिश्ते काफी अच्छे बताए जाते हैं. दोस्ती ऐसी की दिलीप कुमार ने एक बार अटल जी के लिए त्ताकालीन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को खरी-खोटी सुनाई थी.
दरअसल साल 1999 में अपने कार्यकाल के दौरान अटल जी की लाहौर यात्रा में घोषणा पत्र के साथ आशा जताई जा रही थी कि इससे दोनों
देशों के रिश्ते में सुधार आ सकता है. पाकिस्तान के कई कट्टरपंथी संगठनों ने अटल जी की इस यात्रा का विरोध भी किया था. वहीं दोनों
देशों में दोस्ती भी लंबी समय नहीं टिक सकी. उस समय पाकिस्तानी सेना के नए प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ की शह पर कारगिल मे
घुसपैठ शुरु हुई और दोनों देशों के रिश्ते एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए.
कारगिल घुसपैठ मामले में अटल जी परवेज मुशर्रफ और त्तकालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से नाराज थे. उन्होंने इस बात का जिक्र अपने
मित्र और फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार से भी की. जिसके बाद नवाज शरीफ से इस बारे में दिलीप कुमार ने बात की. दरअसल हुआ कुछ
ऐसा था कि नवाज शरीफ को अटल जी ने शिकायत भरा फोन किया, उस समय उनके साथ दिलीप कुमार भी थे. अटल जी ने दिलीप
कुमार से नवाज शरीफ की बात कराई. बताया जाता है कि अचानक फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार की आवाज सुनकर नवाज शरीफ घबरा गए. वहीं दिलीप कुमार ने नवाज शरीफ से कहा कि “मिंया साहब, आप हमेशा शांति के समर्थक होने का दावा करते हैं इसलिए हम आपसे जंग की कोई आशा नहीं करते हैं. तनावपूर्ण माहौल में भारत में रहने वाले मुस्लिम असुरक्षित हो जाते हैं, जिस वजह से हालातों पर काबू पाने के लिए कुछ करें”. पाक पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी ने अपनी एक किताब ‘नीदर ए हॉक नॉर ए डव’ इस पूरे किस्से का जिक्र किया है.