जौनपुर, यूपी के जौनपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक मकान की खुदाई के दौरान पुराने जमाने का एक संदिग्ध मटका मिला. मटके को खाली किया गया तो उसमें खजाना मिला है, मटके से हज़ारों सोने के सिक्के बरामद हुए हैं. भारी मात्रा में सोने के सिक्कों को देखकर खुदाई कर रहे मजदूरों की आंखें चकाचौंध हो गईं और उनकी नियत बिगड़ गई.
इसके बाद मजदूरों ने सिक्कों को आपस में बांट लिया, इस दौरान कुछ सिक्के जमीन पर ही गिर गए. सिक्के बांटने के बाद मजदूर मौका पाते ही वहां से फरार हो गए. इसकी जानकारी जब मकान मालिक को हुई तो वह मौके पर पहुंचा और सिक्कों के बारे में पूछताछ करनी शुरू कर दी. मकान मालिक को मौके से 10 सिक्के मिले हैं, धीरे-धीरे मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने मकान मालिक से किस्से ले लिए हैं और उन्हें जब्त कर लिया है. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. पुलिस सिक्का लेकर भागे मजदूरों की भी पड़ताल कर रही है.
मछलीशहर के कजियाना मोहल्ले के एक मकान में नाली की टंकी बनाने के लिए खुदाई चल रही थी, इसी दौरान वहां काम रहे मजदूरों को जमीन के अंदर सोने के सिक्कों से भरा मटका मिला. मजदूरों ने मकान मालिक को बिना बताए सिक्कों को आपस में बांट लिया और वहां से फरार हो गए. मजदूरों के जाने के बाद मकान मालिक को भी मिट्टी के अंदर से 10 सिक्के बरामद गए, उसके बाद मकान मालिक ने मजदूरों से पूछताछ की तो पता चला सोने के सिक्के से भरा मटका था जिसमे से कुछ मजदूर सिक्के लेकर फरार हो गए हैं. इस मामले से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गई है.
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…