मुंबई, रविवार को मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जाते वक्त स्पाइसजेट विमान के साथ हुए दुर्घटना मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, डीजीसीए ने स्पाइसजेट की विमान सेवा रोक दी है. कोलकाता में बोइंग 737-800 विमान को रोक दिया गया है. इसके अलावा, क्रू को भी ऑफ रोस्टर किया गया है.
डीजीसीए ने प्रारंभिक जांच के बाद दुर्घटनाग्रस्त विमान के क्रू, विमान रखरखाव इंजीनियर (एएमई) और स्पाइसजेट के मेंटेनेंस कंट्रोल सेंटर के प्रभारी को फिलहाल काम करने से रोक दिया है. और ऐहतियात के तौर पर DGCA स्पाइसजेट के सभी विमानों का निरीक्षण कर रहा है, जिससे आगे ऐसी कोई परिस्थिति न आए.
डीजीसीए की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना में 14 यात्री और क्रू के तीन सदस्य घायल हो गए हैं. डीजीसीए की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें सिर, रीढ़, कंधे, माथे और चेहरे पर चोटें आईं हैं. फिलहाल, तीन यात्री अस्पताल में भर्ती हैं, और उनका इलाज किया जा रहा है. बता दें तीन में से दो को सिर और रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के बाद दुर्गापुर के अस्पताल में आईसीयू में एडमिट कराया गया है. इससे पहले स्पाइसजेट ने कहा था कि इस दुर्घटना में 11 यात्री घायल हुए हैं. गौरतलब है, स्पाइसजेट की मुंबई से दुर्गापुर की उड़ान में दो पायलट समेत 195 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.
बता दें पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रविवार को स्पाइसजेट का विमान लैंडिंग के दौरान तूफान में फंस गया. हादसा उस समय हुआ जब स्पाइसजेट का विमान पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में काजी नजरूल इस्लाम हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास कर रहा था, लेकिन विमान हवाओं की चपेट में आ गया और ये हादसा हो गया.
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…