लखनऊ। झारखंड के दुमका हत्याकांड को लेकर बयानबाजी का दौर अब भी जारी है। इसी बीच मामले में अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का विवादित बयान सामने आया है। राजू दास ने एक घोषणा की है कि अंकिता केस के आरोपी शाहरुख को जो भी पेट्रोल डालकर आग लगाकर मारेगा, उसे वो 11 लाख का इनाम देंगे।
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने शनिवार एक विवादित घोषणा की है। उन्होंने कहा कि झारखंड के सामान्य परिवार की अंकिता ने मरते वक्त कहा था जैसे मैं तड़प कर मर रही हूं, वैसे ही आरोपी को भी सजा मिले। इसीलिए जो भी शाहरुख को पेट्रोल डालकर आग लगाकर मारेगा उसे 11 लाख का इनाम अपनी तरफ से दूंगा। राजू दास ने आगे कहा कि हिंदू संगठनों से मेरी अपील है कि अंकिता जैसी बहन को न्याय नहीं मिला है। इसलिए मैंने ये घोषणा की है।
बता दें कि झारखंड के दुमका के जरुआडीह मोहल्ले की रहने वाली अंकिता को उसी मोहल्ले में रहने वाला शाहरुख नाम कका युवक पिछले कुछ महीनों से परेशान कर रहा था। उसने उसका मोबाइल नंबर भी कहीं से हासिल कर लिया था। शाहरूख उसे फोन पर बात करने और शादी के लिए दबाव डाल रहा था। अंकिता के घरवालों ने शाहरुख को एक बार समझाया भी था, लेकिन उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं।
परेशान होकर बीते 22 अगस्त की रात उसने अंकिता को फोन पर उसे जान से मारने की धमकी दी और कुछ ही घंटे बाद मंगलवार सुबह पांच बजे जब घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी शाहरुख ने कमरे में अकेली सो रही अंकिता पर खिड़की के जरिए पेट्रोल छिड़का और उसके बाद आग लगा दी। जलती हुई अंकिता ने जब शोर मचाया तो घर के लोग जागे। गंभीर रूप से झुलसी अंकिता की इलाज के दौरान रांची के रिम्स में मौत हो गई थी।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…