Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Dumka Death Case: राजू दास बोले- ‘आरोपी शाहरुख को पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले को दूंगा 11 लाख’

Dumka Death Case: राजू दास बोले- ‘आरोपी शाहरुख को पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले को दूंगा 11 लाख’

Dumka Death Case: लखनऊ। झारखंड के दुमका हत्याकांड को लेकर बयानबाजी का दौर अब भी जारी है। इसी बीच मामले में अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का विवादित बयान सामने आया है। राजू दास ने एक घोषणा की है कि अंकिता केस के आरोपी शाहरुख को जो भी पेट्रोल डालकर आग लगाकर मारेगा, […]

Advertisement
Raju Das, Ayodhya
  • September 4, 2022 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Dumka Death Case:

लखनऊ। झारखंड के दुमका हत्याकांड को लेकर बयानबाजी का दौर अब भी जारी है। इसी बीच मामले में अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का विवादित बयान सामने आया है। राजू दास ने एक घोषणा की है कि अंकिता केस के आरोपी शाहरुख को जो भी पेट्रोल डालकर आग लगाकर मारेगा, उसे वो 11 लाख का इनाम देंगे।

राजू दास का विवादित बयान

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने शनिवार एक विवादित घोषणा की है। उन्होंने कहा कि झारखंड के सामान्य परिवार की अंकिता ने मरते वक्त कहा था जैसे मैं तड़प कर मर रही हूं, वैसे ही आरोपी को भी सजा मिले। इसीलिए जो भी शाहरुख को पेट्रोल डालकर आग लगाकर मारेगा उसे 11 लाख का इनाम अपनी तरफ से दूंगा। राजू दास ने आगे कहा कि हिंदू संगठनों से मेरी अपील है कि अंकिता जैसी बहन को न्याय नहीं मिला है। इसलिए मैंने ये घोषणा की है।

जानिए, क्या है पूरा मामला

बता दें कि झारखंड के दुमका के जरुआडीह मोहल्ले की रहने वाली अंकिता को उसी मोहल्ले में रहने वाला शाहरुख नाम कका युवक पिछले कुछ महीनों से परेशान कर रहा था। उसने उसका मोबाइल नंबर भी कहीं से हासिल कर लिया था। शाहरूख उसे फोन पर बात करने और शादी के लिए दबाव डाल रहा था। अंकिता के घरवालों ने शाहरुख को एक बार समझाया भी था, लेकिन उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं।

परेशान होकर बीते 22 अगस्त की रात उसने अंकिता को फोन पर उसे जान से मारने की धमकी दी और कुछ ही घंटे बाद मंगलवार सुबह पांच बजे जब घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी शाहरुख ने कमरे में अकेली सो रही अंकिता पर खिड़की के जरिए पेट्रोल छिड़का और उसके बाद आग लगा दी। जलती हुई अंकिता ने जब शोर मचाया तो घर के लोग जागे। गंभीर रूप से झुलसी अंकिता की इलाज के दौरान रांची के रिम्स में मौत हो गई थी।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement