DUET 2020 Admit Card Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 एडमिट कार्ड जारी, @du.ac.in पर जानें सारी जानकारी

DUET 2020 Admit Card Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर मौजूद एडमिट कार्ड का डाउनलोड कर सकते हैं. DUET 2020 का आयोजन 6 से 11 सितंबर 2020 के बीच किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा पूरे 2 घंटों की होगी.

Advertisement
DUET 2020 Admit Card Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 एडमिट कार्ड जारी, @du.ac.in पर जानें सारी जानकारी

Aanchal Pandey

  • August 29, 2020 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

DUET 2020 Admit Card Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 एडमिट कार्ड जारी होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 (DUET 2020) एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. DUET 2020 के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में प्रवेश परीक्षा के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 (DUET 2020) का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि DUET 2020 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

DUET 2020 Admit Card ऐसे करें डाउनलोड

दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.

वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे DUET 2020 Admit Card लिंक पर क्लिक करें.

DUET 2020 Admit Card लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.

नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 पूरे 2 घंटों का होगा. टेस्ट में मल्टी च्वाइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे. कुल 100 प्रश्न होंगे. हर सही जवाब पर 4 अंक दिए जाएंगे और हर गलत जवाब पर 1 अंक काटा जाएगा. मालूम हो कि यह प्रवेश परीक्षा कई शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. सुबह की शिफ्ट सुबह 8 बजे 10 बजे चक और उसके बाद दोपहर की शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक और शाम की शिफ्ट 4 से 6 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.

OSSC Recruitment 2020: OSSC ने कंबाइंड ऑडिटर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, @ossc.gov.in पर जानें सारी जानकारी

सशस्त्र सीमा बल में एसआई, एएसआई और हेड कांस्टेबल के 181 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Tags

Advertisement