Advertisement

जानिए क्यों देश में बढ़ रहा है कोयला संकट, ये है बड़ा कारण

नई दिल्ली। सरकार के आंकड़ों के अनुसार, देश में 1 अप्रैल, 2022 तक कोयला आधारित बिजली संयंत्रों की कुल क्षमता 203167 मेगावाट बिजली पैदा करने के लिए 9.4 दिनों के कोयले की थी. इन बिजली संयंत्रों के साथ कोयले की आपूर्ति 12 अप्रैल, 2022 तक 8.4 दिन कर दी गई है. जबकि नियमों के अनुसार, […]

Advertisement
जानिए क्यों देश में बढ़ रहा है कोयला संकट, ये है बड़ा कारण
  • April 15, 2022 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। सरकार के आंकड़ों के अनुसार, देश में 1 अप्रैल, 2022 तक कोयला आधारित बिजली संयंत्रों की कुल क्षमता 203167 मेगावाट बिजली पैदा करने के लिए 9.4 दिनों के कोयले की थी. इन बिजली संयंत्रों के साथ कोयले की आपूर्ति 12 अप्रैल, 2022 तक 8.4 दिन कर दी गई है. जबकि नियमों के अनुसार, इन संयंत्रों में 24 दिनों का स्टॉक होना चाहिए. हालांकि पिछले साल अक्टूबर-नवंबर 2021 की तुलना में कोयले की आपूर्ति की स्थिति अभी भी अच्छी है, लेकिन जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं वह चिंताजनक है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी कोयले की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूक्रेन-रूस युद्ध की वजह से कच्चे तेल और गैस की तरह कोयले के दाम आसमान छू रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोयले की कीमत कुछ समय पहले घटकर 400 डॉलर प्रति टन हो गई थी, जो अब 300 डॉलर प्रति टन के स्तर पर है. दूसरी ओर, आयातित कोयले पर आधारित बिजली संयंत्रों का कहना है कि देश में 150 डॉलर प्रति टन से अधिक कीमत पर कोयला लाकर बिजली उत्पादन का कोई मतलब नहीं है.

कम कीमत पर बिजली बेचने की अनुमति

कारण यह है कि पहले उन्हें घरेलू बाजार में 20 रुपये प्रति यूनिट तक बिजली बेचने की अनुमति थी, लेकिन अप्रैल, 2022 के पहले सप्ताह में केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग ने इस सीमा को घटाकर 12 रुपये प्रति यूनिट कर दिया है. इससे पहले बिजली मंत्रालय ने बिजली एक्सचेंज में 20 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली के दाम बने रहने पर आपत्ति जताते हुए आयोग को पत्र लिखा था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोयला मिलना मुश्किल

देश में आयातित कोयले पर आधारित बिजली संयंत्रों की क्षमता 16,730 मेगावाट है. ऐसे में बिजली मंत्री ने राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में निर्देश दिया है कि राज्य सरकारों की बिजली इकाइयां अपने आवंटन का 25 प्रतिशत तक कोयला उन संयंत्रों को बेच सकती हैं, जिन्हें इसकी जरूरत है. साथ ही राज्यों को घरेलू कोयला आधारित बिजली संयंत्रों को 10 प्रतिशत आयातित कोयले के मिश्रण के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया है ताकि बिजली की बढ़ती मांग के अनुसार अधिक उत्पादन किया जा सके.इसके लिए कितने पावर प्लांट आगे आते हैं, यह देखने वाली बात होगी. क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोयला मिलना भी मुश्किल है. रूस पर गैस और कच्चे तेल की निर्भरता को कम करने की कोशिश कर रहे यूरोपीय देशों ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े निर्यातकों से अधिक कोयला खरीदना शुरू कर दिया है.म को सफल बनाने के लिए प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं. मैं अगले कप्तान, अपने साथियों और कोचों की किसी भी तरह से मदद करने के लिए तत्पर हूं.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

Advertisement