वंदे भारत पर हुई पत्थरबाजी से अब तक रेलवे को 55.60 लाख का नुकसान, रेल मंत्री ने दी जानकारी

नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज लोकसभा में बताया कि 2019 से लेकर अब तक वंदे भारत ट्रेनों पर हुई पत्थरबाजी से रेलवे को 55.60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी की अलग-अलग घटनाओं में 151 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही रेल मंत्री वैष्णव ने […]

Advertisement
वंदे भारत पर हुई पत्थरबाजी से अब तक रेलवे को 55.60 लाख का नुकसान, रेल मंत्री ने दी जानकारी

Vaibhav Mishra

  • July 26, 2023 10:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज लोकसभा में बताया कि 2019 से लेकर अब तक वंदे भारत ट्रेनों पर हुई पत्थरबाजी से रेलवे को 55.60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी की अलग-अलग घटनाओं में 151 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि इन घटनाओं में किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है. साथ ही किसी प्रकार की लूट या यात्रियों के सामान को नुकसान नहीं हुआ है.

सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया कि जिन रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर ज्यादा पत्थरबाजी होती हैं, वहां सुरक्षाकार्यों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे के ओर से एक डिटेल गाइडलाइन भी जारी की गई है.

ऑपरेशन साथी शुरु किया गया

रेल मंत्री ने आगे बताया कि वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई सारे खास इंतजाम किए गए हैं. रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन साथी शुरू किया है, जिसमें RPF, GRP और जिला पुलिस की टीमें साथ मिलकर काम करती हैं. इसके साथ ही लोगों से भी लगातार अपील की जा रही है कि वो रेलवे की प्रॉपर्टी में तोड़फोड़ न करें.

वंदे भारत ट्रेन: सरकार द्वारा स्लीपर ट्रेन की बड़ी घोषणा, वंदे भारत ट्रेन में लेटकर यात्रा कर सकेंगे यात्री

Advertisement