मुंबई. Mumbai Rains Live Updates: मुंबई में पिछले 2 दिन से लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पिछले 36 घंटों में भारी बारिश के कारण मुंबई के सांताक्रुज, अंधेरी, गोरेगॉव, मालाड, कांदीवली, बोरीवली और दहिसर के कई इलाकों में बारिश का पानी आफत बन गया है. मुंबई के कई निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई में अभी तक बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश की आशंका जताई है.
मौसम विभाग ने भी साफ कर दिया है कि मुंबईवासियों के लिए अगले कुछ घंटे भारी हो सकते हैं. तेज बारिश का असर मुंबई की लाइफलाइन यानी लोकल ट्रेन पर भी पड़ा. जिसके चलते लोकल ट्रेनों कई कई घंटे देरी से चल रही है. वहीं दक्षिण पश्चिम मानसून ने गुजरात में भी दस्तक दी दी है.
मुंबई में भारी बारिश के बाद सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई हैं. भयंदर ब्रिज के पास ट्रॉफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमराई गई है. मुंबई में पिछले कई घंटों से भारी बारिश हुई है. जिसके चलते सायन, चिंचपोकली और माटुंगा जैसे कई स्टेशनों पर भी ऑफिस जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बारिश के प्रभाव से वेतराना और विरार रेलवे के स्टेशन के बीच की सेवाएं ठफ पड़ गई. दरअसल विरार स्टेशन पर पानी भरने की वजह से यह समस्या आई है. वेस्टर्न रेलवे के अनुसार, पास की पहाड़ियों से पानी रेलवे पटरियों पर आ गया है.
पिछले 24 घंटों में मुंबई में 96 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. तेज बारिश को चलते स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी गई है. मुंबई के अंधेरी, बांद्रा, चेंबूर, सायन, हिंदमाता, दादर, माटुंगा समेत कई इलाकों में पानी भरने की वजह से भारी ट्रैफिक जाम हो गया. वहीं गली गली में पानी भरने की समस्याएं सामने आ रही हैं. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई में अभी फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. भारी बारिश लगातार जारी रहेगी. ऐसे में मुंबई के लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है.
इस बार मुंबई में भी मानसून एक दिन पहले पहुंच चुका है. वरना पिछले साल मुबंई में दक्षिण-पश्चिम मानसून एक दिन पहले पहुंचा है वरना पिछले साल 9 जून को शहर में मानसून ने दस्तक दी थी. वहीं दिल्ली में अभी लोगों को लू से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक दिल्ली में मॉनसून 29 जून से 1 जुलाई के बीच किसी भी समय आ सकता है.
मुंबई में फिर से भारी बारिश ने दी दस्तक, हाई टाइड को लेकर अलर्ट पर मुंबईवासी
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…