Mumbai Rains Live Updates: मुंबई में एक बार फिर तेज मूसलाधार बारिश शुरू हो चुकी है. जिसके चलते मुंबई की लाइफलाइन कहलाए जाने वाली लोकल ट्रेनें लेट हैं. वहीं तेज बारिश को देखते हुए स्कूल कॉलेज की छुट्टी भी घोषित कर दी गयी है. मौसम विभाग ने मुंबई में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की आशंका जाहिर की है.
मुंबई. Mumbai Rains Live Updates: मुंबई में पिछले 2 दिन से लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पिछले 36 घंटों में भारी बारिश के कारण मुंबई के सांताक्रुज, अंधेरी, गोरेगॉव, मालाड, कांदीवली, बोरीवली और दहिसर के कई इलाकों में बारिश का पानी आफत बन गया है. मुंबई के कई निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई में अभी तक बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश की आशंका जताई है.
मौसम विभाग ने भी साफ कर दिया है कि मुंबईवासियों के लिए अगले कुछ घंटे भारी हो सकते हैं. तेज बारिश का असर मुंबई की लाइफलाइन यानी लोकल ट्रेन पर भी पड़ा. जिसके चलते लोकल ट्रेनों कई कई घंटे देरी से चल रही है. वहीं दक्षिण पश्चिम मानसून ने गुजरात में भी दस्तक दी दी है.
https://twitter.com/Inkhabar/status/1011160639652483072
मुंबई में भारी बारिश के बाद सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई हैं. भयंदर ब्रिज के पास ट्रॉफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमराई गई है. मुंबई में पिछले कई घंटों से भारी बारिश हुई है. जिसके चलते सायन, चिंचपोकली और माटुंगा जैसे कई स्टेशनों पर भी ऑफिस जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
#Maharashtra: Two people died, five were injured after a tree fell on them at MG road, near Metro Cinema in Mumbai, yesterday. #MumbaiRain
— ANI (@ANI) June 25, 2018
बारिश के प्रभाव से वेतराना और विरार रेलवे के स्टेशन के बीच की सेवाएं ठफ पड़ गई. दरअसल विरार स्टेशन पर पानी भरने की वजह से यह समस्या आई है. वेस्टर्न रेलवे के अनुसार, पास की पहाड़ियों से पानी रेलवे पटरियों पर आ गया है.
पिछले 24 घंटों में मुंबई में 96 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. तेज बारिश को चलते स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी गई है. मुंबई के अंधेरी, बांद्रा, चेंबूर, सायन, हिंदमाता, दादर, माटुंगा समेत कई इलाकों में पानी भरने की वजह से भारी ट्रैफिक जाम हो गया. वहीं गली गली में पानी भरने की समस्याएं सामने आ रही हैं. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई में अभी फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. भारी बारिश लगातार जारी रहेगी. ऐसे में मुंबई के लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है.
मुंबई में भारी बारिश बनी मुसीबत, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात#MumbaiRains #Mumbai #MumbaiRain #Maharashtra pic.twitter.com/HjDeqkL7Rz
— InKhabar (@Inkhabar) June 25, 2018
मुंबई में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात#MumbaiRains #MumbaiRain pic.twitter.com/KMYHfIOwFw
— InKhabar (@Inkhabar) June 25, 2018
मुंबई में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, भारी बारिश का ट्रेन से जायजा लेतीं रिपोर्टर श्वेता वर्मा#MumbaiRains #MumbaiHeavyRains #Mumbai #HeavyRains #MumbaiRainsLiveUpdates pic.twitter.com/buD8t8js34
— InKhabar (@Inkhabar) June 25, 2018
मुंबईः भारी बारिश के चलते नालासोपारा के स्कूल में भरा पानी, स्कूल की छुट्टी#MumbaiRains pic.twitter.com/CIctNs18KR
— InKhabar (@Inkhabar) June 25, 2018
इस बार मुंबई में भी मानसून एक दिन पहले पहुंच चुका है. वरना पिछले साल मुबंई में दक्षिण-पश्चिम मानसून एक दिन पहले पहुंचा है वरना पिछले साल 9 जून को शहर में मानसून ने दस्तक दी थी. वहीं दिल्ली में अभी लोगों को लू से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक दिल्ली में मॉनसून 29 जून से 1 जुलाई के बीच किसी भी समय आ सकता है.
Visuals of heavy water-logging from #Mumbai's Sion area. According to India Meteorological Department, heavy to very heavy rain is likely to continue in the region. #Maharashtra pic.twitter.com/jE8HzilQDm
— ANI (@ANI) June 25, 2018
Heavy rain lashes #Mumbai, resulting in water-logging; Visuals from Postal Colony in Chembur East pic.twitter.com/Uej7aSVxnM
— ANI (@ANI) June 25, 2018
Heavy rain lashes #Mumbai; Visuals from Eastern Express highway pic.twitter.com/82iX2L6v7J
— ANI (@ANI) June 25, 2018
मुंबई में फिर से भारी बारिश ने दी दस्तक, हाई टाइड को लेकर अलर्ट पर मुंबईवासी