नई दिल्ली: आलू और प्याज की कीमतों के बाद अब टमाटर के दामों में भी काफी उछाल देखा जा रहा है। कई जगह पर और ज्यादातर नॉर्थ में इसका काफी असर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा आने वाले समय में पूरे देश में टमाटर की कीमतें बढ़ सकती हैं। कितना हुआ टमाटर का […]
नई दिल्ली: आलू और प्याज की कीमतों के बाद अब टमाटर के दामों में भी काफी उछाल देखा जा रहा है। कई जगह पर और ज्यादातर नॉर्थ में इसका काफी असर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा आने वाले समय में पूरे देश में टमाटर की कीमतें बढ़ सकती हैं।
देश में कुछ समय पहले तक सिर्फ प्याज और आलू की कीमतों में भारी उछाल देखा गया था। परंतु अब इन सब्जियों को पछाड़ कर एक और सब्जी ने अपने दामों में बढ़ोतरी कर ली है, और वह और कोई नहीं टमाटर है। तीन हफ्तों में देश के कई हिस्सों में टमाटर के दाम दोगुने से ज्यादा हो गए हैं।
वैसे तो अक्सर सब्जियों के दाम घटते-बढ़ते रहते हैं परंतु जब कोई सब्जी अचानक महंगी हो जाए तो इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ता है। देश में कई जगह तीन हफ्तों के अंदर ही टमाटर के दामों में कई गुना बढ़ोतरी हुई है, जिसमें महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल आदि शामिल हैं। टमाटर की कीमतों में उछाल का सबसे बड़ा कारण भीषण गर्मी और प्रोडक्शन कम होने को माना जा रहा है। इन राज्यों के थोक बाजारों में टमाटर की औसत कीमत 40-50 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।
सरकारी पोर्टल एगमार्कनेट के आंकड़ों के मुताबिक टमाटर के नए दाम दक्षिणी राज्यों में 35 रुपए से 50 रुपए प्रति किलोग्राम के आस-पास हैं। इसके अलावा कर्नाटक के कुछ बाज़ारों में टमाटर के दाम 60 रुपए तक हैं। इसके साथ ही पिछले दो-तीन हफ्तों के दौरान और एक साल पहले टमाटर की कीमतों में दोगुनी बढ़ोतरी देखी गई है। टमाटर रिटेल में रविवार के दिन बेंगलुरु में 80 प्रति किलो बिक रहा था।
Also Read…
Viral Video: रील बनाने के लिए महिला ने की सारी हदें पार, लोगों ने कहा गिरफ्तार करो