Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • झारखंड में गर्मी के चलते 12वीं तक के स्कूल 15 जून तक रहेंगे बंद

झारखंड में गर्मी के चलते 12वीं तक के स्कूल 15 जून तक रहेंगे बंद

रांची: झारखंड सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए केजी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को 15 जून तक बंद करने का रखने का निर्णय लिया है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक केजी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों […]

Advertisement
झारखंड में गर्मी के चलते 12वीं तक के स्कूल 15 जून तक रहेंगे बंद
  • June 11, 2024 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

रांची: झारखंड सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए केजी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को 15 जून तक बंद करने का रखने का निर्णय लिया है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी किया है.

आदेश के मुताबिक केजी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को 12 जून से 15 जून तक बंद रहेंगे. स्कूलों को 12 से 15 जून तक बंद रखने का आदेश सभी सरकारी स्कूलों, निजी स्कूलों, गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और अल्पसंख्यक स्कूलों पर लागू होगा.

पहले 11:30 बजे तक दिया था खोलने का आदेश

इससे पहले शिक्षा विभाग ने 9 जून को कक्षा केजी से 12वीं तक के सभी स्कूलों को सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक खोलने का आदेश दिया था. भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने की मांग उठ रही थी. इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने 15 जून तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है. इसके बाद केजी से 12वीं तक के सभी स्कूलों पूर्व निर्धारित अवधि में संचालित होंगे. वहीं निजी स्कूल प्रबंधन के दिशा-निर्देश तथा आरटीई के प्रविधानों के मुताबिक संचालित होंगे.

Lalu Yadav: 77 साल की उम्र में लालू यादव ने काटा 77 पाउंड का केक, गोद में दिखी तेजस्वी की बेटी

Advertisement