Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DU Sports Quota Trials 2019: स्पोर्ट्स कोटे में एडमिशन लेने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की गाईडलाइन्स, जानें क्रिकेट, फुटबाल समेत सभी खेलों का कब और कहां होगा ट्रायल

DU Sports Quota Trials 2019: स्पोर्ट्स कोटे में एडमिशन लेने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की गाईडलाइन्स, जानें क्रिकेट, फुटबाल समेत सभी खेलों का कब और कहां होगा ट्रायल

DU Sports Quota Trials 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कोट के चहत एडमिशन लेने वालों के लिए ट्रायल 2 जुलाई से शुरू होगा. इस दौरान क्रिकेट, फुटबाल, बेडमिंटन, एथलेटिक्स समेत कई खेलों के लिए ट्रायल होगा. ट्रायल देने के लिए छात्रों को अपने साथ डीयू आवेदन फॉर्म भी ले जाना होगा. छात्र डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर ले सकते हैं.

Advertisement
DU Sports Quota Trials 2019
  • June 23, 2019 9:56 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. DU Sports Quota Trials 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. डीयू में स्पोर्ट्स कोट ते तहत दाखिला लेने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को गाइडलाइन्स जार कर दी हैं. स्पोर्ट्स कोटे में एडमिशन लेने के लिए ट्रायल 2 जुलाई से शुरू होगा और 6 जुलाई को समाप्त होगा. यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कोटे में 24 खेल शामिल हैं, जो ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेल, एशिएन गेम्स जैसी हाई-प्रोफाइल प्रतियोगिताओं का हिस्सा हैं.

दिल्ली यूनवर्सिटी ने नोटीफिकेशन जार कर जानकारी दी है कि स्पोर्ट्स कोट के तहत कौन से खेल का ट्रायल कब और कहां किया जाएगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई गाइडलाइन्स के अनुसार निम्नलिखित खेलों का ट्रायल इस दिन होगा.

एथलेटिक्स (Athletics) के लिए ट्रायल 2 जुलाई को किया जाएगा. किंग्सवे कैंप के यूनिवर्सिटी पोलो ग्राउंड पर एथलेटिक्स के ट्रायल होंगे.

फुटबाल (Football) खेल का ट्रायल भी 2 जुलाई को होगा. इस खेल का ट्रायल नॉर्थ कैंपस में रग्बी स्टेडियम स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में कराया जाएगा. वहीं पुरुष फुटबाल का ट्रायल भी इसी जगह पर 4 जुलाई होगा.

बैडमिंटन (Badminton) पुरुषों के लिए ट्रायल 6 जुलाई को मल्टीपर्पज़ हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होगा तो वहीं महिलाओं के लिए 4 जुलाई को ट्रायल किया जाएगा.

क्रिकेट (Cricket) खेल का ट्रायल महिलाओं के लिए 4 जुलाआ और पुरुषों के लिए 3 जुलाई को होगा. पुरुषों के लिए क्रिकेट का ट्रायल नॉर्थ कैम्पस के एसजीटीबी खालसा कॉलेज में होगा. वहीं महिलाओं का ट्रायल गार्गी कॉलेज में कराया जाएगा.

दूसके खेलों के लिस्ट देखने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. DU Sports Quota Notification List 

स्पोर्ट्स एडमिशन गाइडलाइन्स के अनुसार स्पोर्ट्स कोटे में एडमिशन के लिए होने वाले ट्रायल की वीडियोग्राफी की जाएगी. इसके अलावा डीयू के पास ट्रायल की वीडियोग्राफी को वेबसाइट पर अपलोड करने का अधिकार भी है. ट्रायल के दौरान छात्रों के अभिवावकों को कैम्पस में घुसने की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही छात्रों को ट्रायल के समय ऑनलाइन ग्रेजुएट एडमिशन फार्म को भी साथ लाना होगा.

DU Admissions Cut off 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद, 28 जून को du.ac.in पर जारी होगी पहली कट ऑफ

IIMC Entrance Exam Result 2019 Declared: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन ने लिखित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक www.iimc.nic.in

Tags

Advertisement